24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: आदिवासी संस्कृति पर शोध कर रही इटली की मेरीलिना पहुंची गुमला, बच्चों की सोच की तारीफ की

आदिवासी संस्कृति पर शोध कर रही मेरीलिना गुमला पहुंची. इस मौके पर संत इग्नासियुस हाई स्कूल में आयोजित दो दिवसीय विज्ञान एवं हस्तशिल्प प्रदर्शनी में शिरकत की. प्रदर्शनी में स्कूली बच्चों द्वारा बनाये गये मॉडल को देखकर खुश होते हुए छात्रों की वैज्ञानिक सोच को सराहा.

Jharkhand News: संत इग्नासियुस उच्च विद्यालय, गुमला में दो दिवसीय विज्ञान एवं हस्तशिल्प प्रदर्शनी लगाया गया है. प्रदर्शनी में हाई स्कूल के क्लास छह से 10 तक एवं इंटर कॉलेज के 11वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों की वैज्ञानिक सोच के साथ सृजनात्मक एवं रचनात्मक कौशल देखने को मिला. विद्यार्थियों ने प्रदर्शनी में 700 से भी अधिक विज्ञान संबंधित मॉडल एवं हस्तशिल्प कला की प्रदर्शनी लगायी. प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि इटली की मेरीलिना ने की. मेरीलिना इटली में आदिवासी संस्कृति पर पीएचडी कर रही है. अपनी शोध पूरी करने के लिए मेरीलिना झारखंड दौरा के क्रम में शुक्रवार को गुमला आयी है.

मेरीलिना ने विज्ञान संबंधित मॉडल और हस्तशिल्प की प्रशंसा की

मेरीलिना ने प्रदर्शनी में विद्यार्थियों द्वारा लगाये गये विज्ञान संबंधित मॉडलों एवं हस्तशिल्प की प्रशंसा की. कहा कि प्रदर्शनी में विद्यार्थियों की वैज्ञानिक सोच देखने को मिल रही है. बढ़ावा दिया जाये, तो कई विद्यार्थी भविष्य में वैज्ञानिक बन सकते हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेंद्र पांडेय ने विद्यालय की ओर से विद्यार्थियों की प्रतिभा को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित प्रदर्शनी को सफल बताया. उन्होंने कहा कि इसी प्रकार का आयोजन अन्य विद्यालयों में भी कराया जायेगा. बच्चों में अभी से वैज्ञानिक सोच देखकर मुझे अच्छा लगा. आनेवाले समय में गुमला से कई वैज्ञानिक निकलेंगे.

कई स्कूल के बच्चे मॉडल देखने पहुंचे

विद्यालय के प्रधानाध्यापक फादर मनोहर खोया ने विद्यार्थियों की मेहनत की सराहना की. उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थियों ने अपने मॉडल और हस्तशिल्प के नमूनों को बनाने में काफी मेहनत की है. काफी अच्छे-अच्छे मॉडल और हस्तशिल्प की कला का प्रदर्शन किया है. वहीं विद्यार्थियों ने जलघर में जल शुद्धि निकाय, विश्व तापन भू-मंडलीय तापन, फायर फिटिंग, भूकंप मापक मशीन, जल ऊर्जा, स्मार्ट सिटी लाईट, मॉडल स्कूल, आदर्श गांव, सोलर सिस्टम, सूर्य ग्रहण, रॉकेट लान्चर सहित विभिन्न प्रकार का मॉडल प्रदर्शनी में लगाया. प्रदर्शनी का अतिथियों के साथ विद्यालय के विद्यार्थियों सहित संत जेवियर स्कूल, उर्सुलाइन कॉन्वेंट बालिका विद्यालय, नेट्रोडैम स्कूल, संत पात्रिक स्कूल एवं डोन बॉस्कों स्कूल के विद्यार्थियों ने भी अवलोकन किया. प्रत्येक स्टॉल में जा-जा कर मॉडल और हस्तशिल्प कला के नमूना की जानकारी ली और प्रशंसा की.

Also Read: Jharkhand Municipal Election 2022: चुनाव टला तो फिर से शुरू करनी होगी प्रशासनिक प्रक्रिया, जानें कारण

कार्यक्रम में मौजूद लोग

इस मौके पर संत इग्नासियुस विद्यालय के सचिव फादर सुशील तिर्की, फादर प्रफुल्ल, फादर सिकंदर, शिक्षक ताराशंकर मुखर्जी, हीरालाल नाग, नेम्हा रेणुका मिंज, रश्मि प्रभा प्रसाद, पूनम टोप्पो, अनुप्रिया, सीमा, मधु, राजेश कुमार राय, कुलदीप प्रताप सहित उच्च विद्यालय एवं प्लस टू के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे.

रिपोर्ट : जगरनाथ पासवान, गुमला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें