26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारी बारिश से गुमला में नदियां उफान पर, पर्यटन स्थल व नदियों के समीप जाने पर रोक, सतर्क रहने की अपील

Jharkhand News, गुमला न्यूज (दुर्जय पासवान) : पिछले दो दिनों से हो रही बारिश से झारखंड के गुमला में नदियां उफान पर हैं. बीडीओ ने गांवों का दौरा कर प्रभावित लोगों की मदद की. वहीं पर्यटक स्थल व नदियों के समीप जाने पर रोक लगा दिया गया है. लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गयी है.

Jharkhand News, गुमला न्यूज (दुर्जय पासवान) : पिछले दो दिनों से हो रही बारिश से झारखंड के गुमला में नदियां उफान पर हैं. बीडीओ ने गांवों का दौरा कर प्रभावित लोगों की मदद की. वहीं पर्यटक स्थल व नदियों के समीप जाने पर रोक लगा दिया गया है. लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गयी है.

गुमला जिले में दो दिनों से बारिश हो रही है. 30 जुलाई को 50.4 मिमी व 31 जुलाई को 40.8 मिमी बारिश हुई है. जिले के सभी 12 प्रखंड पानी-पानी हो गये हैं. गुमला जिले से बहने वाली दक्षिणी कोयल नदी, शंख, लावा, बासा, खरकई नदी उफान पर है. सभी छोटी बड़ी नदियों का जलस्तर बढ़ गया है.

Also Read: दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया बच्चा पानी की तेज धार में बहा, बोकारो पहुंची NDRF की टीम तलाश में जुटी

कुआं, तालाब व डोभा भी पानी से भर गया है. बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. जिले में दो दर्जन से अधिक घर ध्वस्त हो गया. कई इलाकों में खेत जलमग्न हो गया. जिससे फसल को भारी नुकसान हुआ है. कई जगह पुराने जर्जर पेड़ गिरने से भी नुकसान हुआ है. सड़क जाम हो गयी. जिसे बाद में ठीक किया गया. बारिश से बढ़ रहे खतरा को देखते हुए प्रशासन अलर्ट नजर आया. बीडीओ ने गांवों का दौरा कर प्रभावित लोगों की मदद की. वहीं पर्यटक स्थल व नदियों के समीप जाने पर रोक लगा दिया गया है. प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.

Also Read: झारखंड में कब तक होगी बारिश, कैसी है Monsoon की स्थिति, मौसम वैज्ञानिकों का ये है पूर्वानुमान

गुमला शहर से 15 किमी दूर नागफेनी अंबाघाघ है. बारिश के बाद अंबाघाघ का नजारा बदल गया. दो दिनों से हो रही बारिश से अंबाघाघ छिप गया. अंबाघाघ के नीचे से 60 फीट ऊपर तक नदी उफनते नजर आयी. बारिश के कारण अंबाघाघ के समीप उफनती नदी से इसकी सुंदरता देखते ही बन रही थी. जलस्तर बढ़ने के बाद लोगों ने अंबाघाघ से दूरी बना ली. यहां तक कि आसपास के गांव के लोग पशुओं को भी चरने के लिए जाने नहीं दिये.

Also Read: झारखंड में भारी बारिश से टूटा पुल, कई घर हुए क्षतिग्रस्त, दामोदर-भैरवी का दिखा रौद्र रूप, देखिए PICS

चैनपुर प्रखंड के केड़ेंग भंडारटोली में शनिवार को भारी बारिश के कारण पुटकल का विशाल पेड़ गिरने से कलुआ गोप का घर क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं सलीम गोप के घर को आंशिक क्षति पहुंची है. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. कलुआ गोप व सलीम ने प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है. वहीं बिजली के पोल व तारों को भी नुकसान पहुंचा है.

Also Read: सरायकेला में बेहोश मिले जमशेदपुर के कपड़ा व्यापारी की टाटा मोटर्स अस्पताल में मौत, डॉक्टरों ने बतायी ये वजह

बसिया प्रखंड क्षेत्र में लगातार दो दिनों से बारिश होने के कारण थाना चौक में शंकर सिंह एवं भागीडेरा गांव निवासी देवी साहू का घर गिर गया. जिसकी जानकारी मिलते ही बीडीओ रविंद्र कुमार गुप्ता एवं सीओ रविंद्र पांडे पीड़ित के घर जाकर शंकर सिंह को एक बोरा चावल दिया एवं आपदा के तहत मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. वहीं बारिश के कारण बसिया से होकर बहने वाली दक्षिण कोयल नदी का जलस्तर काफी ऊपर हो गया हैं. जिसका बीडीओ ने मुआयना करते हुए प्रखंड क्षेत्र के लोगों से सुरक्षा के मद्देनजर अपील की है.

Also Read: झारखंड में मूसलाधार बारिश से गिरा खपरैल घर, दो भाइयों की मौत, घायल मां-पिता का चल रहा इलाज, मां की हालत नाजुक

बीडीओ ने शनिवार को हेल्फलाइन नंबर 735237447, 8789799959 जारी करते हुए प्रखंड के सभी मुखिया, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, पीडीएस डीलर, सेविका ओर सहियाओं से कहा कि आगे भी एक दो दिन तक बारिश होने की संभावना है. कोई भी व्यक्ति भूखा न सोये और किसी का कच्चा घर अगर बारिश से प्रभावित होता है तो, अविलंब उन्हें नजदीक के किसी सरकारी भवन में शिफ्ट कराये.

Also Read: धनबाद के जज उत्तम आनंद की मौत मामले में जांच में आयी तेजी, रणधीर वर्मा चौक पहुंचे SIT के अधिकारी

गुमला के लूटो गांव निवासी सकूर अंसारी के पुत्र मोकिल अंसारी का घर शनिवार को हो रही बारिश से ध्वस्त हो गया. घर ध्वस्त होने से घर में रखे कई सामान भी मलबे में दब गया. जिससे उसे काफी क्षति का सामना करना पड़ा. सकूर ने बताया है कि वह किसान है और खेतीबारी कर परिवार का पालन पोषण करता है. उसने जिला प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाते हुए पीएम आवास दिलाने की मांग की है.

Also Read: झारखंड के बोकारो में कोनार डैम से पानी छोड़ने से इंटक वेल धंसा, विधायक ने किया जांच का आग्रह

बारिश से नुकसान

1 : भरनो व बसिया प्रखंड में एक दर्जन से अधिक घर ध्वस्त हो गया है.

2 : नागफेनी नदी का जलस्तर बढ़ा. पुराना पुल के ऊपर से बह रहा पानी.

3 : बसिया में बारिश के पानी से खेत बन गया तालाब, धान को नुकसान.

4 : बिशुनपुर में बारिश से पोल व तार टूटकर गिरा. कई पशुओं की मौत.

5 : भरनो एनएच-43 में विशाल पेड़ गिरा. गुमला व रांची मार्ग घंटों जाम.

6 : गुमला व चैनपुर प्रखंड में भी दर्जनों घर ध्वस्त व क्षतिग्रस्त हुआ है.

गुमला में दो दिनों में हुई बारिश

दिनांक बारिश की स्थित

30 जुलाई 50.4 मिमी

31 जुलाई 40.8 मिमी

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें