15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला में मर्डर : रस्सी से गला घोटकर की युवक की हत्या, हफ्ते भर बाद होनी थी शादी

गुमला में मर्डर का मामला सामने आया है. दरअसल, एक युवक की गले में रस्सी बांधकर व लात घुसा से मारकर हत्या की गई है. हत्या के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

घाघरा (गुमला), अजीत साहू : गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र के पलमा ग्राम निवासी लगभग 30 वर्षीय रवि कुमार गोप की हत्या बीते बुधवार की रात्रि अज्ञात लोगों के द्वारा कर दिया गया है. गले में रस्सी बांधकर व लात घुसा से मारकर हत्या की गई है. हत्या के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार मृतक के भाई अरविंद गोप ने बताया कि बीते बुधवार की रात्रि लगभग 8:30 बजे रवि घर पर सबके साथ में खाना खाया. जिसके बाद घर से बाहर निकला देर तक घर नहीं लौटने पर लगभग 9 बजे मृतक का छोटा भाई अरविंद फोन किया कर घर आने की बात कही. जिस पर रवि ने कहा शादी घर के साइड आये है, थोड़ी देर में घर आ जाएंगे. जिसके बाद घरवाले सो गये, सब को लगा कि रवि समय से घर आ जाएगा लेकिन रवि घर नहीं पहुंचा. गुरुवार की सुबह घर से लगभग 300 मीटर दूर पुआल गांज के समीप रवि का शव ग्रामीणों ने देखा. जिसके बाद इसकी सूचना घरवालों को दी.

इधर, घाघरा थाना को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल, थानेदार अमित कुमार चौधरी, एसआई अभिषेक कुमार, सिसई थाना प्रभारी आदित्य कुमार चौधरी दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और छानबीन में जुट गए हैं. हर पहलू पर जांच किया जा रहा है.

मृतक का कल था लगनपान

मृतक रवि कुमार गोप का कल लगनपान का रस्म था. जिसके बाद 8 मई को शादी थी. घर में रिश्तेदार पहुंचे चुके थे. लगनपान रस्म के लिए सारी तैयारियां पूरी हो चुकी थी. टेंट का सारा सामान घर पर आ गया था. मिठाई बनाने के लिए सभी तैयारी हो चुकी थी. कारीगर घर पर आ चुके थे. सुबह-सुबह टेंट वाला भी अपना टेंट लेकर आया तो देखा घर के बाहर भारी भीड़ लगी हुई है. दर्जनों गाड़ियां घर के बाहर खड़ी है. पुलिस भी पूरी मुस्तैदी से घूम रही है, तब उसे पता चला कि रवि की हत्या हो गई.

Also Read: झारखंड कैबिनेट की बैठक आज, बदल सकती है शराब नीति
जिप अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि पहुंचे घटनास्थल

जिला परिषद अध्यक्ष किरण माला बाड़ा उपाध्यक्ष संयुक्ता देवी सांसद प्रतिनिधि भोला चौधरी घटनास्थल पहुंच परिजनों से मिले. इस दौरान उपाध्यक्ष संयुक्त देवी ने कहा कि हर हाल में अपराधियों की गिरफ्तारी हो और कड़ी से कड़ी सजा मिले. इसके लिए पुलिस तत्परता से कार्रवाई करें. यहां बता दें कि मृतक रवि महावीर यादव पलमा ठेकेदार का छोटा भाई था.

Also Read: गुमला में मत्स्य पालन से आयेगी नीली क्रांति, नई तकनीक पर हो रहा काम
खुशी का माहौल गम में बदला

शादी समारोह को लेकर पूरा परिवार उत्साहित था. खुद रवि अपनी शादी को लेकर के पूरी तैयारी में लगा हुआ था. हत्या की रात वह बगल के घर में हो रहे शादी समारोह मैं आए टैंकर को बुक करने के लिए घर से निकला था. जिसके बाद घर ही नहीं लौटा. घर के सारे सदस्य शादी के तैयारी से उत्साहित थे. दूर-दूर से रिश्तेदार भी आ चुके थे, लेकिन जैसे ही रवि की हत्या हुई पूरा माहौल गमगीन हो गया. पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें