17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

New Year 2021 : झारखंड के गुमला में नये साल की खुशियां मातम में बदलीं, पिकनिक मनाकर लौट रहे तीन दोस्तों की सड़क हादसे में मौत

New Year 2021 : गुमला : झारखंड के गुमला जिले के भरनो ब्लॉक में तेज रफ्तार के कारण सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि नशे में ये वाहन चला रहे थे. नववर्ष की मध्य रात्रि को भरनो व परवल गांव की सड़क पर पंडकीटोली के पास खड़े ट्रैक्टर को बाइक सवार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बाइक पर सवार तीन युवकों की मौत हो गयी. ये पिकनिक मनाकर देर रात घर लौट रहे थे.

New Year 2021 : गुमला : झारखंड के गुमला जिले के भरनो ब्लॉक में तेज रफ्तार के कारण सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि नशे में ये वाहन चला रहे थे. नववर्ष की मध्य रात्रि को भरनो व परवल गांव की सड़क पर पंडकीटोली के पास खड़े ट्रैक्टर को बाइक सवार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बाइक पर सवार तीन युवकों की मौत हो गयी. ये पिकनिक मनाकर देर रात घर लौट रहे थे.

मृतकों की पहचान भरनो के टेटेंगाटोली निवासी बहादुर उरांव के बेटा बबलू उरांव (25 वर्ष), टेटेंगाटोली निवासी एतवा उरांव के पुत्र चरवा उरांव एवं बेड़ो के चैरमा गांव निवासी प्रवीण उरांव (26 वर्ष) शामिल हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनों युवकों ने नववर्ष पर देर रात तक खूब मस्ती की थी. खाना-पीना एक साथ किया और रात 12 बजे बबलू और चरवा अपने दोस्त प्रवीण को बाइक पर पंडकीटोली छोड़ने जा रहे थे. प्रवीण पंडकीटोली में किसी रिश्तेदार के यहां रहता था.

Also Read: Corona Vaccine : झारखंड के रांची समेत इन छह जिलों में कोरोना टीकाकरण का ड्राई रन आज

नशे में होने के कारण रफ्तार का उन्हें पता नहीं चला और खड़े ट्रैक्टर को ठोकर मार दी. इससे बाइक सहित तीनों युवक ट्रैक्टर के नीचे घुस गए. रात और सुनसान रास्ता होने के कारण रातभर सभी तड़पते रहे और घटनास्थल पर बबलू उरांव एवं प्रवीण की मौत हो गयी, जबकि चरवा उरांव को अहले सुबह पुलिस ने भरनो अस्पताल पहुंचाया, परंतु इलाज के दौरान चरवा ने भी दम तोड़ दिया. पुलिस ने सभी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया. तीन मौतें होने से नववर्ष की खुशी मातम में बदल गयी. इस संबंध में थानेदार आदित्य कुमार चौधरी ने कहा कि नशे के कारण तीनों युवकों की जान चली गयी. उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि अपने बच्चों को बाइक खरीदकर ना दें. अपने बच्चों को गलत राह पर जाने से रोकें.

Also Read: झारखंड में मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा के फॉर्म आज से होंगे जमा, पढ़िए परीक्षा को लेकर लेटेस्ट अपडेट

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें