12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना ने नहीं, Covid19 से जुड़ी अफवाह ने गुमला में ले ली एक की जान, 5 घायल, 22 गिरफ्तार, दुकानें बंद

One killed 5 injured in gumla district of jharkhand after rumors of coronavirus spreaders visiting sisai गुमला : झारखंड के उग्रवाद प्रभावित जिला गुमला के सिसई प्रखंड में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलाने वालों के घूमने की अफवाह पर ग्रामीणों ने कुछ लोगों पर हमला कर दिया. इसमें बोलबा उरांव (55) की मृत्यु हो गयी, जबकि 5 अन्य घायल हो गये. इस सिलसिले में 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. तनाव को देखते हुए गुमला और सिसई समेत कई प्रखंडों में राशन और दवा दुकान तक को बंद करवा दिया गया. हालांकि, गुमला के एसपी ने कहा कि उनकी ओर से दुकानों को बंद कराने का कोई आदेश जारी नहीं किया गया है.

दुर्जय पासवान

गुमला : झारखंड के उग्रवाद प्रभावित जिला गुमला के सिसई प्रखंड में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलाने वालों के घूमने की अफवाह पर ग्रामीणों ने कुछ लोगों पर हमला कर दिया. इसमें बोलबा उरांव (55) की मृत्यु हो गयी, जबकि 5 अन्य घायल हो गये. इस सिलसिले में 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. तनाव को देखते हुए गुमला और सिसई समेत कई प्रखंडों में राशन और दवा दुकान तक को बंद करवा दिया गया. हालांकि, गुमला के एसपी ने कहा कि उनकी ओर से दुकानों को बंद कराने का कोई आदेश जारी नहीं किया गया है.

Also Read: चार अप्रैल को ही हिंदपीढ़ी निवासी महिला में मिले थे कोरोना के लक्षण, सैंपल लेकर घर भेज दिया था

हमले में घायल हुए 5 लोगों में दो की हालत गंभीर है. इन्हें रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया है. तीन लोग सिसई के रेफरल अस्पताल में भर्ती हैं. तनाव को देखते हुए सिसई में प्रमुख जगहों पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. आईजी, डीआईजी एवं एसपी सिसई में कैंप कर रहे हैं. एसपी अंजनी कुमार झा ने बताया कि मंगलवार की रात को सिसई प्रखंड के कुदरा गांव और सिसई बस्ती में एक अफवाह फैलने के बाद कुछ लोगों के साथ मारपीट की गयी.

Undefined
कोरोना ने नहीं, covid19 से जुड़ी अफवाह ने गुमला में ले ली एक की जान, 5 घायल, 22 गिरफ्तार, दुकानें बंद 3

एसपी ने कहा कि मारपीट में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी और कई अन्य घायल हैं. प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है. मजिस्ट्रेट भी तैनात किये गये हैं. पुलिस और प्रशासन की ओर से लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है. माइक के जरिये प्रचार किया जा रहा है कि कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह की अफवाह न फैलाये. ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी. एसपी ने कहा कि सभी लोगों से अपील है कि वे अपने घरों में ही रहें.

Also Read: Coronavirus Lockdown Jharkhand LIVE: कोरोना वायरस फैलाने वालों के गांव में घूमने की अफवाह, ग्रामीणों ने युवकों को पीटा, एक की मौत, 5 घायल

इधर, आईजी नवीन कुमार, डीआईजी एवी होमकर, एसपी अंजनी कुमार झा सहित पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी गांव में पहुंच गये हैं. अब तक 22 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि सोमवार की रात से ही अफवाह फैल रही थी कि एक समुदाय विशेष के कुछ लोग क्षेत्र में घूम रहे हैं, जो कोरोना वायरस का संक्रमण फैलाने के लिए आये हैं. मंगलवार की रात को अचानक चोर-चोर का हल्ला हुआ और एक समुदाय के लोगों ने दूसरे समुदाय पर हमला कर दिया. इसमें कई लोग घायल हो गये.

Undefined
कोरोना ने नहीं, covid19 से जुड़ी अफवाह ने गुमला में ले ली एक की जान, 5 घायल, 22 गिरफ्तार, दुकानें बंद 4

घायलों में दो की हालत गंभीर थी. इसलिए उसे राजधानी रांची स्थित राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (रिम्स) रेफर कर दिया गया. वहीं, कुछ लोगों को सिसई के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. देर रात को इनमें से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी. मृतक का नाम बोलबा उरांव (55) है. एसपी अंजनी कुमार झा ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है. पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुटी है और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Also Read: Covid19 in Jharkhand: मलयेशियाई जमाती के संपर्क में आयी हिंदपीढ़ी की महिला निकली कोरोना पॉजिटिव

स्थानीय लोगों का कहना है कि सोमवार की रात को ही कई गांव के लोग हरवे-हथियार के साथ घर से निकल गये थे. लेकिन, प्रशासन ने किसी प्रकार मामले को शांत कराया था. मंगलवार की देर रात किसी ने फिर अफवाह उड़ा दी कि कुछ युवकों के साथ ग्रामीणों ने मारपीट की है. तेज धारदार हथियार व भाला से वार किया गया है. सोमवार को अफवाह उड़ाने वालों में दो को पुलिस ने बसिया प्रखंड से मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें