Panchayat Chunav 2021 (गुमला) : त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2021की तैयारी को लेकर बैठक सोमवार को विकास भवन सभागार में हुई. अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी (निर्वाचन) सह उपायुक्त गुमला शिशिर कुमार सिन्हा ने की. इस दौरान पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति समेत अन्य कार्यों के सफल संचालन को लेकर दिशा-निर्देश भी दिये गये.
बैठक में जिला पंचायत राज पदाधिकारी मोनिका रानी टूटी ने बताया कि गुमला जिलांतर्गत त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन, 2021 चार चरणों में संपन्न कराया जायेगा. जिसके तहत प्रथम चरण में रायडीह, सिसई एवं भरनो प्रखंड, द्वितीय चरण में गुमला, घाघरा एवं बिशुनपुर प्रखंड, तीसरे प्रखंड में डुमरी, चैनपुर एवं जारी प्रखंड तथा चौथे चरण में बसिया, पालकोट एवं कामडारा प्रखंड में चुनाव कराया जायेगा. मतदान के लिए जिले के 159 पंचायतों में कुल 1947 मतदान केंद्रों का निर्धारण किया जायेगा.
इस पर डीसी ने मतदान केंद्रों पर पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति के संबंध में 8 अक्तूबर, 2021 तक मतदान केंद्रवार आश्यकतानुसार पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति का आकलन कर प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश पुलिस उपाधीक्षक को दिया. वहीं, डीसी ने अंतिम रूप से तैयार मतदाता सूची का निर्माण एवं मतदाता सूची के सॉफ्ट कॉपी उपलब्ध कराने की समीक्षा में पाया कि मतदाता केंद्र की स्थापना से संबंधित प्रतिवेदन तथा मतदान केंद्रों में परिवर्तन के लिए प्रस्ताव सभी प्रखंडों से प्राप्त कर लिया गया है.
Also Read: झारखंड सरकार गांव की विकास के लिए 1395 पदों पर जल्द देगी नौकरी, जानें कौन कौन से पद है खाली
प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रवार मतदान केंद्रो की स्थापना करते हुए भवनों की संख्या के विषय में डीसी ने तीनों अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचलाधिकारियों को खुद अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रांतर्गत अवस्थित मतदान केंद्रों का शत-प्रतिशत सत्यापन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
साथ ही सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचलाधिकारियों को संबंधित थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की जानकारी लेकर उनसे समन्वय स्थापित कर प्रतिवेदन तैयार करने एवं संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी के माध्यम से सूची समर्पित करने का निर्देश दिया. वहीं, पोलिंग स्टेशन व क्लस्टर प्वाइन्ट के लिए रूट चार्ट से संबधित प्रतिवेदन के संबंध में जिला पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि क्लस्टर, सेक्टर आदि के रूट चार्ट से संबंधित प्रतिवेदन सभी प्रखंडों से प्राप्त कर लिया गया है.
साथ ही जिला स्तर पर वाहन की उपलब्धता एवं आवश्यकात के विषय में डीसी ने जिला परिवहन पदाधिकारी को रूट चार्ट एवं पोलिंग स्टेशन आदि का आकलन कर वाहन की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. डीसी ने शैडो एरिया के लिए संचार योजना की समीक्षा में पाया कि सभी प्रखंडों से प्रतिवेदन प्राप्त कर लिया गया है.
Also Read: गुमला के सिसई में दिव्यांग की गला रेत कर हत्या, दो दिन से था गायब, खेत में मिला शव
इस पर डीसी ने निर्वाचन के निमित्त विभिन्न कोषांगों का गठन जिला स्तर/अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर पर सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी सह सदर अनुमंडल पदाधिकारी रवि आनंद, अनुमंडल पदाधिकारी बसिया संजय पीएम कुजूर, अनुमंडल पदाधिकारी चैनपुर प्रीतिलता किस्कू, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) प्राण रंजन, जिला पंचायत राज पदाधिकारी मोनिका रानी टुटी सहित विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी गुमला एवं अंचलाधिकारी उपस्थित थे.
Posted By : Samir Ranjan.