गुमला (दुर्जय पासवान/खुर्शीद): गुमला जिले के घोर उग्रवाद प्रभावित रायडीह थाना के खुरसुता गांव में दो युवकों की हत्या कर दी गयी है. दोनों को टांगी से बेरहमी से काटा गया है. इनकी पहचान मिटाने का प्रयास किया गया है. मृतकों में चैनपुर थाना के नातापोल गांव के विक्टोर एक्का का पुत्र विनोद एक्का व दूसरा मृतक राहुल तिर्की है. राहुल का घर चैनपुर के बेंदोरा गांव का बताया जा रहा है. दोनों दोस्त हैं. घटना रविवार देर रात की बतायी जा रही है. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.
ग्रामीणों ने आज सोमवार की सुबह छह बजे शव को खुरसुता गांव में बीच सड़क पर देखा. इसके बाद इसकी सूचना रायडीह थाना की पुलिस को दी गयी. घटना की सूचना पर चैनपुर अनुमंडल के एसडीपीओ कुलदीप कुमार, इंस्पेक्टर अनुप केरकेट्टा, रायडीह थाना प्रभारी संजय कुमार, चैनपुर थानेदार प्रह्लाद कुमार पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे. दोनों युवकों की हत्या किसने व क्यों की है. पुलिस इसकी जांच कर रही है.
ग्रामीणों के अनुसार दोनों युवकों को पहले गांव में नहीं देखा गया है. सुबह में जब कुछ लोग सड़क से होते हुए खेत जा रहे थे, तो दोनों का शव सड़क पर देखा. दोनों युवक हाफ ट्राउजर व गंजी पहने हुए हैं. इससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि दोनों युवकों को बुलाकर हत्या की गयी है. मृतक विनोद एक्का के पॉकेट से बाइक की चाभी, मोबाइल व 150 रुपये मिले हैं, लेकिन घटनास्थल पर बाइक नहीं है. इस दोहरे हत्याकांड के बाद पुलिस गांव के लोगों से पूछताछ कर रही है. ग्रामीण कुछ भी बताने से डर रहे हैं.
Also Read: कंटेनर व ट्रक में भीषण टक्कर, एक दर्जन भैसों की मौत, एक युवक का शव बरामद
पिता विक्टोर एक्का ने बताया कि उसका बेटा विनोद एक्का अपने दोस्त राहुल तिर्की उर्फ गुर्जर के साथ हॉकी मैच खेलने के लिए कनचोड़ा गांव गया था. रविवार की सुबह को ही दोनों गांव से निकले थे. इसके बाद घर नहीं लौटे. विनोद गोवा में किसी कंपनी में काम करता है और लॉकडाउन के समय गांव लौटा था.
Also Read: झारखंड उपचुनाव : दुमका और बेरमो विधानसभा में यूपीए व एनडीए में आर-पार की लड़ाई
Posted By : Guru Swarup Mishra