Jharkhand News: झारखंड के गुमला जिले के रायडीह थाना की पुलिस को पीएलएफआई नक्सली संगठन के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. रायडीह पुलिस ने पीएलएफआई के एरिया कमांडर अर्जुन यादव समेत 13 उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. इन उग्रवादियों के पास से एक पिस्तौल, मोबाइल, सात स्मार्ट फोन, दो सेट उग्रवादी कपड़े, लूट की गाड़ी, लूट की 83 खस्सी व बकरी शामिल हैं. गिरफ्तार उग्रवादी गुमला के अलावा रांची, हजारीबाग, रामगढ़ व लोहरदगा जिले के हैं. पुलिस के अनुसार अर्जुन यादव की मंशा लूट की बकरी व गाड़ी को बेचकर उससे हथियार खरीदना था. जिससे वह संगठन को मजबूत कर सके. प्रेस कांफ्रेंस कर प्रशिक्षु एसपी शुभांशु जैन ने ये जानकारी दी.
आपको बता दें कि गुरुवार की देर रात को एरिया कमांडर अर्जुन यादव के नेतृत्व में सभी उग्रवादियों ने जारी प्रखंड के गोविंदपुर गांव में लूटपाट की थी. पिकअप गाड़ी समेत 83 खस्सी व बकरी को लूटकर उग्रवादी भाग रहे थे. बकरी के मालिक व गाड़ी चालक को भी उग्रवादियों ने पीटा था, लेकिन भागते समय सभी उग्रवादियों को रायडीह थाना की पुलिस ने चेकनाका के समीप जांच के दौरान पकड़ लिया. पूछताछ के बाद सभी पीएलएफआई के उग्रवादी निकले.
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार उग्रवादी अर्जुन यादव पूर्व में जेल जा चुका है. वह कई उग्रवादी घटनाओं में शामिल रह चुका है. वह पीएलएफआई संगठन के विस्तार में लगा हुआ है. इसलिए उसने गुमला के अलावा रांची, हजारीबाग, रामगढ़ व लोहरदगा जिला के कई अपराधी किस्म के युवकों से संपर्क कर सभी को गुमला में बुलाया और पीएलएफआई के विस्तार में लग गया. पुलिस के अनुसार अर्जुन यादव की मंशा लूट की बकरी व गाड़ी को बेचकर उससे हथियार खरीदना था. जिससे वह संगठन को मजबूत कर सके.
प्रेस कांफ्रेंस कर प्रशिक्षु एसपी शुभांशु जैन ने कहा कि पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पीएलएफआई के दो उग्रवादी अर्जुन यादव व धनेश्वर मिंज पहले जेल जा चुके हैं. जेल से छूटने के बाद ये लोग अपना संगठन विस्तार में लगे हुए थे, परंतु उससे पहले पुलिस की कार्रवाई में 13 लोग पकड़े गये. खस्सी, बकरी व गाड़ी को बेचकर ये लोग हथियार खरीदने की तैयारी में थे. रायडीह पुलिस ने बहादुरी का काम किया है. मौके पर एसडीपीओ सिरील मरांडी, इंस्पेक्टर अनूप बीपी केरकेट्टा मौजूद थे. इस अभियान में रायडीह थानेदार नरेंद्र कुमार शर्मा, सअनि दुधनाथ सिंह, सअनि प्रसिद्ध तिवारी, सअनि विनय कुमार राम, हवलदार लखन होनहांगा, हवलदार धर्मेंद्र कुमार, आरक्षी राजू कुमार साहू, आरक्षी संजय मुंडा शामिल थे.
गिरफ्तार नक्सलियों में सिसई थाना के असरो तेतरटोली निवासी अर्जुन यादव, जारी थाना के तिगरा गांव के धनेश्वर मिंज उर्फ राजेश मिंज उर्फ भगत, कुड़ू थाना के हुरहद निवासी सुरेश उरांव उर्फ सूरज उरांव, रामगढ़ जिला के कारागुटू के राहुल कुमार साव, रामगढ़ घाटो बंजी के मुकेश कुमार यादव, रामगढ़ 12 नंबर चौक निवासी नितेश कुमार भदानी, हजारीबाग जिला के केरेडारी जोरदाग के उमाशंकर कुमार, रांची जिला के मांडर प्रयागो टांगर बसली निवासी राजू महतो, रांची के जगरनाथपुर धुर्वा सेक्टर-टू मार्केट के राजकुमार साव, रांची के धुर्वा डैम साइड निवासी नागा यादव, जारी थाना के तिगरा गांव के विकास तिर्की, तिगरा गांव के रामसेवक उरांव, तिगरा गांव के राजेश भगत है.
रिपोर्ट : दुर्जय पासवान