17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में कब्र खोदकर निकाला एक लाख रुपये के इनामी नक्सली एरिया कमांडर का शव

नक्सली संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के एरिया कमांडर गोपाल होरो की सड़क हादसे में एक माह पहले मौत हो गयी. उस पर एक लाख रुपये का इनाम था. गोपाल की मौत के बाद परिजनों ने चोरी-छिपे शव को कर्रा नदी के किनारे दफन कर दिया था. रविवार को पुलिस ने कब्र खोदकर उसका शव निकाला. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.

गुमला (दुर्जय पासवान) : नक्सली संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के एरिया कमांडर गोपाल होरो की सड़क हादसे में एक माह पहले मौत हो गयी. उस पर एक लाख रुपये का इनाम था. गोपाल की मौत के बाद परिजनों ने चोरी-छिपे शव को कर्रा नदी के किनारे दफन कर दिया था. रविवार को पुलिस ने कब्र खोदकर उसका शव निकाला. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.

गोपाल कामडारा, बसिया, लापुंग, जरियागढ़ व करंज इलाके में सक्रिय था. वह कई उग्रवादी घटनाओं में शामिल रहा है. बताया जा रहा है कि एक माह पहले गोपाल होरो बाइक से कहीं जा रहा था. तभी वह बाइक से गिरकर मर गया. परिजनों ने चोरी छिपे शव को दफना दिया और इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी. जेल में बंद एरिया कमांडर की निशानदेही पर उसका शव बरामद किया गया.

बसिया अनुमंडल के एसडीपीओ दीपक कुमार ने बताया कि कामडारा पुलिस ने गुमला जेल में बंद एरिया कमांडर लारा तोपनो उर्फ ढुल्लू को रिमांड पर लेकर पूछताछ की. पूछताछ में लारा ने एरिया कमांडर गोपाल होरो की मौत की जानकारी दी. इसके बाद कामडारा के कर्रा नदी के किनारे दफनाये गये शव को लारा की निशानदेही पर रविवार को निकाला गया.

Also Read: Jharkhand News: सारंडा में जंगल एवं वन संपदा की सुरक्षा के लिए शुरू हुआ गश्ती अभियान

उग्रवादी लापुंग थाना के हुलसू बरटोली गांव का रहने वाला था. मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में कब्र खोदकर शव को निकाला गया. पुलिस ने गुमला के सिविल सर्जन से आग्रह किया है कि शव का डीएनए सुरक्षित रखा जाये. पुलिस ने कहा है कि चूंकि उग्रवादी इनामी था और उस पर कई मामले दर्ज हैं, उसका डीएनए सुरक्षित रखना जरूरी है.

गोपाल पर दर्ज हैं कई मामले

एसडीपीओ दीपक कुमार ने बताया कि मृत पीएलएफआई उग्रवादी गोपाल होरो के विरुद्ध कामडारा व लापुंग थाना में उग्रवादी हिंसा और हत्या के कई मामले दर्ज हैं. कामडारा थाना कांड संख्या 36/20 में दर्ज मामले में पिछले दिनों मुरूमकेला गांव स्थित खेल मैदान में खेल देख रहे मुरूमकेला गांव निवासी ऑटो चालक सतेश्वर सिंह की गोली मार कर हत्या करने वाला मुख्य आरोपी गोपाल होरो ही था.

Also Read: बाबूलाल मरांडी ने की हेमंत सोरेन से इस्तीफे की मांग, झामुमो और कांग्रेस ने दी ये नसीहत

कामडारा थाना कांड सं. 56/19 में मृतक संजय सिंह के खेत में पीएलएफआई का झंडा व पर्चा लगाने के आरोप में भी उसके खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज है. इसके अलावा रांची जिला के लापुंग थाना में भी उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें