Prabhat Khabar Impact: प्रभात खबर की पहल का असर हुआ. अखबार के माध्यम से लगातार गुमला के टोटो में थाना स्थापना की मांग की गयी थी. इसके बाद गुमला शहर से 10 किमी दूर प्रस्तावित प्रखंड टोटो में नये थाना भवन का निर्माण शुरू हो गया है. गुमला के पुलिस अधीक्षक डॉ एहतेशाम वकारीब ने नये थाना की स्थापना की पहल की है.
नक्सल और अपराध रोकने के लिए नये थाने की मांग
बता दें कि अंग्रेजों ने सबसे पहले गुमला शहर से 10 किमी दूर टोटो में थाना की स्थापना की थी, लेकिन अंग्रेजी शासन खत्म होने के बाद अब वह थाना जमींदोज हो गया. जहां पुराना थाना था, वहां अब समतल भूमि है. इधर, गुमला के कुछ हिस्सों में अपराध नियंत्रण के लिए टोटो में लंबे समय से नये थाने की मांग हो रही थी. टोटो में नया थाना बनने से टोटो, आंजन, बसुवा, फोरी, खरका, कोटाम, नवाडीह, कतरी और पंसो पंचायत में अपराध पर नकेल कसने में सहायक साबित होगा. साथ ही क्षेत्र में नक्सलियों पर भी लगाम लगाया जा सकेगा क्योंकि टोटो से सटे कई ऐसे इलाके हैं, जो अपराध एवं नक्सल घटनाओं के लिए जाना जाता है. ऐसे में थाना की स्थापना से पुलिस की गतिविधि बढ़ेगी. जिससे अपराध व नक्सल घटनाओं पर रोक लगेगा.
40 हजार से अधिक आबादी को मिलेगी सुरक्षा
बता दें कि टोटो में थाना की स्थापना से 40 हजार से अधिक आबादी को फायदा होगा. इस क्षेत्र में कई बार तनाव की स्थिति भी उत्पन्न होती है. जिसका समाधान थाना की स्थापना से संभव है. वहीं, कई ऐसे गांव हैं जिसकी दूरी गुमला से 20 से 30 किमी तक है. टोटो में थाना बनने से लोगों को 10 से 15 किमी की दूरी ही तय करनी पड़ेगी.
Also Read: लातेहार के युवक की विजयवाड़ा में हत्या, रेलवे ट्रैक पर मिला शव, परिजनों ने न्याय की लगायी गुहार
आंजन, कोटाम, पंसो, कतरी नक्सल प्रभावित क्षेत्र
आंजन, कोटाम, पंसो और कतरी पंचायत के दर्जनों गांव नक्सल प्रभावित है. हालांकि, कोटाम में पुलिस पिकेट की स्थापना की गयी है. इसके बाद भी इस क्षेत्र में नक्सल गतिविधि होते रहती है. अगर टोटो में थाना बनता है, तो इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अभियान एवं 24 घंटे पुलिस की गश्ती होगी. जिससे क्षेत्र में शांति का माहौल स्थापित होगा और नक्सल गतिविधियों को शून्य किया जा सकता है.
एसपी डॉ एहतेशाम ने टोटो का किया दौरा
गुमला के पुलिस अधीक्षक डॉ एहतेशाम वकारीब ने कहा कि टोटो में नये थाना भवन का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. गुरुवार को टोटो का दौरा भी किया. सुरक्षा के दृष्टि से कई दिशा-निर्देश दिये गये. निरीक्षण के क्रम में इंस्पेक्टर मनोज कुमार, थाना प्रभारी विनोद कुमार सहित टोटो के कई गणमान्य लोग मौजूद थे.
रिपोर्ट : जॉली/कुलदीप, टोटो, गुमला.