jharkhand news, gumla news in hindi गुमला : प्रभात खबर में छपी खबर का असर हुआ है. खबर छपने के बाद बसिया प्रखंड प्रशासन हरकत में आया. इतना ही नहीं, प्रशासन गांव पहुंच कर गरीबों की मदद की. बसिया प्रखंड के मोरेंग गांव स्थित बड़ाइक टोली, लोहरा टोली व खड़िया टोली गांव के लोग सरकारी सुविधाओं से वंचित हैं. यह समाचार सात फरवरी के अंक में प्रभात खबर में छपी है.
समाचार छपने के बाद बसिया प्रखंड के बीडीओ रवींद्र गुप्ता समेत प्रखंड प्रशासन की टीम रविवार को प्रखंड के मोरेंग गांव के लोहराटोली, खड़ियाटोली व बड़ाइक टोली पहुंचे, जहां अधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ बैठक की. बैठक में पीएम आवास, मनरेगा, पेंशन व शौचालय से संबंधित लाभुकों की समस्याओं से अवगत हुए. साथ ही अधिकारियों ने गांव के लोगों को सरकार की योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी.
पीएम आवास व शौचालय की सूची का ग्रामीणों के बीच प्रदर्शन कर बताया गया कि सभी जरूरतमंद लाभुकों का नाम आवास व शौचालय की सूची में है. सभी को जल्द इसका लाभ मिल जायेगा. वहीं मौके पर 10 लाभुकों की पेंशन स्वीकृत की गयी, जिसमें सरजू लोहरा, अघनू लोहरा, सोमरी लोहराइन, मंगरू लोहरा समेत अन्य लोग शामिल हैं. वहीं जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. टीम ने लोहराटोली में बनाये जा रहे पीएम आवास का निरीक्षण किया. मौके पर आलोक मिश्रा, विपिन सिंह, सतीश साहू, पंकज साहू आदि मौजूद थे. परेशानी. अर्रू साके जाने वाली सड़क की स्थिति बदहाल
Posted By : Sameer Oraon