Jharkhand News: गुमला जिला स्थित सिसई प्रखंड के सरकारी अंग्रेजी शराब दुकान में प्रिंट रेट से अधिक कीमत लेने से आक्रोशित ग्राहकों ने जमकर हंगामा किया. हंगामे की सूचना पर पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को शांत कराया. पुलिस की हस्तक्षेप के बावजूद दुकानदार प्रिंट रेट में शराब बेचने को तैयार नहीं है. मजबूरन ग्राहकों को अधिक कीमत में शराब खरीदना पड़ा.
सिसई प्रखंड में प्रिंट रेट से अधिक कीमत में मिल रही शराब
इस संबंध में ग्राहकों ने कहा कि सिसई प्रखंड के एकमात्र सरकारी अंग्रेजी शराब दुकान में ग्राहकों को प्रिंट रेट पर शराब नहीं मिलती है. ग्राहकों से 20 से 100 रुपया तक अधिक कीमत वसूली जाती है. प्रिंट रेट से अधिक कीमत लिए जाने को लेकर शराब दुकान में आये दिन झंझट होते रहता है. ग्रामीणों का आरोप है कि महुआ शराब के खिलाफ पुलिस प्रशासन छापामारी कर गरीब महिलाओं को जेल भेज देता है, लेकिन सरकारी शराब दुकान का निरीक्षण करने कोई अधिकारी नहीं आते हैं.
Also Read: Jharkhand News: होली आते ही बिहार में शराब की बढ़ी डिमांड, झारखंड बॉर्डर से ऐसे होती है तस्करी
पुलिस का हस्तक्षेप भी नहीं आ रहा काम
ग्राहकों के मुताबिक, दुकान में कीमत संबंधित कोई बोर्ड नहीं है. रसीद भी नहीं दिया जाता है. भारी मात्रा में दुकानदारों द्वारा कमिशन पर फुटकर विक्रेताओं को शराब मुहैया करायी जाती है. ग्राहकों ने कहा कि पब्लिक शिकायत करें भी तो किससे करे. जब पुलिस के सामने दर्जनों ग्राहकों की गवाही देने के बावजूद दुकानदार पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. वहीं, दुकानदार ने ऑन कैमरा पुलिस अधिकारी के सामने अधिक कीमत लेने की बात स्वीकार करते हुए कहा कि प्रशासन को मैनेज करते हैं. इसलिए शराब की कीमत अधिक लेंगे. सीओ अरुणिमा एक्का ने कहा कि अधिक कीमत वसूला जा रहा है. तो जांच कर कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारी को पत्र लिखेंगे.