Jharkhan news, Gumla news : बिशुनपुर (गुमला) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मन की बात कार्यक्रम में गुमला जिला अंतर्गत बिशुनपुर प्रखंड के आदिवासी महिलाओं द्वारा लेमन ग्रास की खेती करने की सराहना की है. प्रधानमंत्री के इस सराहना से न केवल बिशुनपुर प्रखंड के आदिवासी महिलाएं, बल्कि पूरा गुमला जिला गौरव महसूस कर रहा है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में महिलाओं द्वारा लेमन ग्रास की खेती करने की सराहना किये जाने के बाद रविवार (26 जुलाई, 2020) को राजसभा सांसद समीर उरांव सेरका नवागढ़ पहुंचे. यहां उन्होंने लेमन ग्रास से तेल निकाल कर बिक्री कर रही महिलाओं को अंग वस्त्र एवं गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया.
राज्यसभा सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम में यहां लेमन ग्रास की खेती करने वाली महिलाओं की तारीफ किये हैं. यहां की आदिवासी महिलाओं ने बिशुनपुर प्रखंड का नाम राष्ट्र स्तर पर रोशन किया है. बिशुनपुर के साथ पूरे गुमला जिला और झारखंड राज्य भी गौरवान्वित हुआ है.
Also Read: जेल ब्रेक मामले में फरार एक कैदी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी, जेल आईजी ने की जांच
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत का जो सपना देखा है, यहां की आदिवासी महिलाएं प्रधानमंत्री के उस सपने को साकार करने में लगी हुई हैं. इसी वजह से प्रधानमंत्री ने बिशुनपुर की महिलाओं द्वारा लेमन ग्रास की खेती किये जाने की चर्चा मन की बात कार्यक्रम में किये हैं.
उन्होंने कहा कि लेमन ग्रास की खेती करने में जो महिला समूह काम कर रही है. वह बधाई की पात्र हैं. महिलाओं के साथ इन्हें प्रोत्साहित करने वाले जेएसएलपीएस (झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसायटी), कृषि विज्ञान केंद्र एवं विकास भारती बिशुनपुर भी बधाई के पात्र हैं. इन्हीं सब के सहयोग से आज बिशुनपुर की महिलाएं इतना बेहतर काम कर रही हैं और उनके बदौलत क्षेत्र का नाम रोशन हुआ है.
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी छंदा भट्टाचार्य, कृषि विज्ञान केंद्र के कार्यक्रम समन्वयक डॉ संजय पांडेय, प्रखंड प्रमुख रामप्रसाद बड़ाइक, महेंद्र भगत, बिल्टू लोहरा, मिशिर कुजूर, आलोक उरांव, राधेश्याम सिंह, मनोरंजन कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.
Posted By : Samir ranjan.