Pulwama Terror Attack 2nd Anniversary, Jharkhand News, Gumla News, गुमला : जम्मू- कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी, 2019 को CRPF के काफिले पर आतंकी हमले में शहीद हुए झारखंड के गुमला निवासी लाल विजय सोरेंग को याद किया गया. बसिया प्रखंड स्थित फरसामा गांव में विजयी सोरेंग को श्रद्धांजलि दी गयी. इस मौके पर CRPF- 218 बटालियन द्वारा शहीद विजय सोरेंग की मां लक्ष्मी देवी, पिता ब्रिस सोरेंग, पत्नी कार्मेला बा और विमला सोरेंग को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया.
इस मौके पर CRPF के डिप्टी कमांडेंट मृत्युंजय कुमार ने कहा कि शहीद विजय सोरेंग को उसके द्वितीय वर्षगांठ पर श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्रित हुए हैं. हमारे लिए काफी गर्व का विषय है कि शहीद हवलदार विजय सोरेंग देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहूति दी है. उनके बलिदान से केंद्रीय रिजर्व बल को काफी गर्व है. उन्होंने क्षेत्र के युवाओं से देश की सेवा के लिए सेना में बहाल होने की अपील की. वहीं, बसिया अनुमंडल के SDPO दीपक कुमार ने कहा कि नक्सलवाद और आतंकवाद को खत्म करने के लिए हर युवा को देश सेवा की जज्बा रखनी चाहिए.
शहीद विजय सोरेंग की पत्नी कार्मेला बा और विमला सोरेंग ने उच्च विद्यालय, कुम्हारी में लगायी गयी शहीद विजय सोरेंग की प्रतिमा को बदलने की मांग की. उन्होंने कहा कि हमने जो प्रतिमा के लिए फोटो दिये थे. उस फोटो के अनुरूप शहीद की प्रतिमा मिलता- जुलता नहीं है. उन्होंने बताया कि 2 फरवरी को बेटी सृष्टि सोरेंग के जन्मदिन पर घर आये थे और 7 फरवरी को वापस ड्यूटी पर लौटे थे. 14 फरवरी, 2019 को शहीद हुए. जिस दिन वे शहीद हुए उसी दिन बड़ा बेटा अरुण सोरेंग का जन्मदिन था.
इस अवसर पर राजकीयकृत उच्च विद्यालय, कुम्हारी परिसर स्थित शहीद विजय की प्रतिमा पर मां लक्ष्मी देवी, पिता ब्रिस सोरेंग के अलावा CRPF के डिप्टी कमांडेंट मृत्युंजय कुमार, डिप्टी कमांडेंट रिंकी कुमारी, बसिया अनुमंडल के SDPO दीपक कुमार, बीडीओ रविंद्र गुप्ता, इंस्पेक्टर बैजू उरांव, थाना प्रभारी अनिल लिंडा, एसआइ प्रदीप रजक, आकाश पांडेय, शहीद की पत्नी कार्मेला बा, विमला सोरेंग, CRPF के इंस्पेक्टर बिरसा उरांव, विष्णुदेव, सब इंस्पेक्टर आरके पात्रा, उपप्रमुख शिवराज साहू, रामेश्वरी उरांव सहित कई लोगों ने माल्यर्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
पुलवामा में आतंकवादी संगठन के कायरतापूर्ण आत्मघाती हमले में शहीद हुए CRPF के 40 जवानों की दूसरी बरसी पर सरस्वती विद्या मंदिर, कुदरा परिसर में रविवार को विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल व हिंदू संगठनों द्वारा श्रद्धांजलि दी गयी. श्रद्धांजलि सभा में संघ के गुमला विभाग कार्यवाह साहू प्रकाश लाल सहित सभी लोगों ने 40 जवानों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना जतायी. शहीदी जवानों की तस्वीर पर फूल- माला चढ़ाकर दो मिनट का मौन धारण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया. मौके पर मनोहर नायक, लक्ष्मी नारायण यादव, सुमित महली, मुकेश श्रीवास्तव, संजय महतो, नवीन साहू, बादल वर्मा, शुभम वर्मा, सुरेश सिंह, सौरभ ताम्रकार, सौरभ वर्मा, विक्रम कुमार, किशन सिंह, सुरज सोनी, उदय कुमार कुशवाहा, कार्तिक विश्वकर्मा, सत्यनारायण भगत सहित कई लोग मौजूद थे.
स्वामी विवेकानंद वर्दी मेरा जुनून युवा संगठन सकरौली व नगर लमकी के सदस्यों द्वारा रविवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन सकरौली खेल मैदान में किया गया. श्रद्धांजलि सभा में युवाओं के साथ दर्जनों लोगों ने पुलवामा हमले में शहीद वीर जवानों को दो मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना किया. मौके पर कृष्णा कुमार साहू देवेंद्र साहू, पंकज साहू, विकास साहू, संदीप साहू, संदीप उरांव, वासुदेव साहू, सरिता कुमारी, पिंकी कुमारी, जयंती कुमारी, भगवती कुमारी, रूपा कुमारी, सहित कई लोग मौजूद थे.
Posted By : Samir Ranjan.