23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: गुमला के 40 दुकानों को खाली कराने का मिला नोटिस, पढ़ें पूरी खबर

गुमला में नगर परिषद की कई दुकानों को लंबे समय से अनाधिकृत तौर पर कब्जे किये लोगों पर अब गाज गिरने वाली है. 40 दुकानों को खाली कराने का नोटिस मिला है. इकरारनामा नहीं करने वाले, किराया जमा नहीं करने वाले या किसी और को दुकान देने वाले 40 लोगों को आखिरी नोटिस दिया गया है.

Jharkhand News: गुमला नगर परिषद की मौजूदा पुरानी दुकानों में लंबे समय से अनाधिकृत तौर पर कब्जा जमाये लोगों पर सख्ती से दंडात्मक कार्रवाई करने के लिए नगर परिषद ने कवायद शुरू कर दी है. एग्जिक्टिव ऑफिसर संजय कुमार ने बताया कि ऑफिस रिकॉर्ड के आधार पर प्रकाश में आया कि नगर परिषद की कई दुकानों को लंबे समय से अनाधिकृत तौर पर कुछ लोग अपने कब्जे में लिए हुए हैं. ऐसे लोगों को चिह्नित करवा लिया गया है. नगर परिषद को राजस्व क्षति पहुंचाने वाले इन लोगों पर कठोर कार्रवाई की जा रही है. बताया कि सर्वप्रथम ऐसे लोगों की दुकान खाली कार्रवाई जा रही है. साथ ही इनसे ब्याज सहित पूरी राशि वसूली के साथ-साथ यदि जरूरत पड़ी, तो ऐसे लोगों पर नियमानुसार अभियोजन भी चलाया जायेगा.

नगर परिषद का राजस्व संतुलन बिगड़ा

कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि काफी संख्या में ऐसे दुकानदारों के बारे में उन्हें जानकारी मिली है. जिन्होंने या तो बिना इकरारनामा के ही दुकान पर अनाधिकृत कब्जा किया हुआ है या फिर कई वर्षों से दुकान किराये की किस्त नहीं चुकाई है या फिर स्वयं के नाम से आवंटित दुकान को उन्होंने किसी दूसरे को आवंटित कर दिया है. उन्होंने बताया कि दुकानों का किराया नियमित जमा नहीं होने से बड़े स्तर पर नगर परिषद का राजस्व संतुलन बिगड़ा है. ऐसे में नगर परिषद के संबंधित कर दरोगाओं एवं अन्य कर्मचारियों की भूमिकाओं की जांच कर इन लोगों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Also Read: झारखंड में BJP की जनआक्रोश रैली, पार्टी नेताओं ने हेमंत सरकार पर जमकर साधा निशाना, देखें तस्वीर

इनलोगों को भेजा गया नोटिस

कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि जिन लोगों को नगर परिषद की ओर से नोटिस भेजा गया है. उनमें रोशन खलखो, विमला देवी, ईश्वर लाल दास, जॉन अलबर्ट तिग्गा, गजानंद साहू, दुर्गा प्रकाश राम, पूर्णिमा देवी, हरख राम, मुमताज अंसारी, मुनेश्वर साहू, मोहम्मद बशीर, कन्हैया लाल ठाकुर, सूरज कुमार गुप्ता, संजीव कुमार गुप्ता, मेहताब कुरैशी, संतोष कुमार साहू, विकास कुमार गुप्ता, मृत्युंजय कुमार सिंह, मोहम्मद गुलाम, मोहम्मद अहसान, रेखा देवी, जयप्रकाश शाह, कृष्णा कुमार, संतोष कुमार गुप्ता, मोहम्मद अब्दाल, मोहम्मद जुबेर अंसारी, गुलाम सरवर, मोहम्मद फिरोज, एसएम नैयर, इमरान अंसारी, मोहम्मद शहाबुद्दीन, रिशु कुमार सिन्हा, अकबर वारसी, मोइन वारसी, शिवशंकर कुमार, शौकत अंसारी, हरजीत सिंह, अमरुद्दीन वारसी, शौकत अंसारी, रंजीत सरदार शामिल है. इनमें से कुछ दुकानें मौके पर बंद मिलीं. उन पर नगर परिषद कर्मियों ने नोटिस चस्पा कर दिया है. बताया कि यह प्रथम चरण की कार्रवाई है. अन्य बकायेदारों पर भी कार्रवाई की तैयारी चल रही है.

रिपोर्ट : जगरनाथ पासवान, गुमला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें