29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला के आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए आयोजित छात्रवृत्ति परीक्षा संपन्न, 1150 विद्यार्थी शामिल हुए

गुरुकुल संस्थान द्वारा रविवार को आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी निःशुल्क कराने के उद्देश्य से जिला स्तरीय छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय और सरस्वती विद्या मंदिर उच्च विद्यालय में किया गया.

गुरुकुल संस्थान द्वारा रविवार को आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी निःशुल्क कराने के उद्देश्य से जिला स्तरीय छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय और सरस्वती विद्या मंदिर उच्च विद्यालय में किया गया. इस परीक्षा में गुमला शहरी क्षेत्र के अतिरिक्त जिला के सभी प्रखंड में निवास करने वाले 1150 विद्यार्थी सम्मिलित हुए.

संस्थान के निदेशक रवींद्र सिन्हा ने कहा कि इस परीक्षा का उद्देश्य जिले के विद्यार्थियों को प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए जागरूक करना और जिले के मेधावी छात्रों को एक अच्छा प्लेटफॉर्म प्रदान कर उन्हें निःशुल्क प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कराने की है. उन्होंने बताया कि इस परीक्षा का परिणाम संस्थान द्वारा 22 दिसंबर को जारी किया जायेगा. जिसे छात्र संस्थान में आकर देख सकेंगे.

इस परीक्षा को सफल बनाने में गुरुकुल के शिक्षक अंकित भगत, रोहित कुमार, नीलेश कुमार, विजय कुमार, मनमोहन कुमार, अनूप कुमार, अनूपा कुमारी, हीरा सिंह, प्रीतम कुमार, अमर कुमार, विकास कुमार, मनोहर भगत, निशा कुमारी, अरविंद सिन्हा, शिवानी सिन्हा, गुंजन कुमार, खिलेश्वर साहू, अर्चना कुमारी, किशन कुमार, सुमन कुमारी, ममता कुमारी, सूरज सिंह, प्रशांत मिर्धा, दिलीप कुमार, अमरेंद्र सिंह, अनिल साहू, कंचन कुमारी, आशुतोष, रिया कुमारी, अभिजीत कुमार, अभिषेक कुमार, मोनी चीक बड़ाइक, राहुल सोनी, समीर कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें