10.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

School Reopen in Jharkhand : गुमला में स्कूल खुलते ही मास्क पहनकर पहुंचे छात्र, पहले दिन रही कम उपस्थिति

कोरोना संक्रमण के मद्देनजर बंद स्कूल अब खुल गये हैं. लंबे अरसे बाद गुमला में स्कूल खुलने पर 9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों में उत्साह दिखा. संक्रमण से बचने के लिए स्टूडेंट्स मास्क पहन कर स्कूल पहुंचे. इस दौरान सोशल डिस्टैंसिंग का पालन किया गया.

School Reopen in Jharkhand (गुमला) : शुक्रवार (6 अगस्त, 2021) से 9 से 12वीं की पढ़ाई शुरू हो गयी है. स्कूल समय पर खुला, लेकिन कई स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति कम देखी गयी. जितने छात्र स्कूल पहुंचे. वे सभी मास्क पहने हुए थे. साथ ही कक्षा में बैठने के वक्त सोशल डिस्टैंसिंग का पालन किया गया. हालांकि, कुछ स्कूलों में छात्र मास्क पहनकर नहीं आये थे. इस कारण उन्हें वापस नहीं किया गया और स्कूल कमरा में दूरी बनाकर बैठाया गया. स्कूल खुलने के बाद बच्चों में उत्साह भी देखा गया. गुमला के कोचिंग संस्थान भी शुक्रवार से चालू हो गया.

बसिया : पढ़ाई शुरू, पहले दिन उपस्थिति रही कम

बसिया प्रखंड स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय बसिया, संत जोसेफ प्लस टू उच्च विद्यालय नवाटोली, मोनफोर्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल कोनबीर, नवाटोली उच्च विद्यालय कुम्हारी, निर्मला उच्च विद्यालय ममरला, संत रोबर्ट उच्च विद्यालय केउंदटाड़, एडनेश उच्च विद्यालय टकरमा, संत आर्नोल्ड उच्च विद्यालय तुरबुंगा में शुक्रवार से कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए चार माह बाद कक्षा शुरू हुई. स्कूल खुलने के बाद विद्यार्थियों में काफी उत्साह नजर आया. सभी विद्यालयों में सुबह 8.00 बजे से 12.00 बजे तक पढ़ाई हुई. हालांकि, पहले दिन उपस्थित कम देखी गयी. छात्र मास्क पहनकर स्कूल आये थे. संत जोसेफ प्लस टू उच्च विद्यालय, नवाटोली के प्राचार्य ब्रदर सुशील टोप्पो ने बताया कि सभी कक्षा को सैनिटाइज कर सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए कक्षा शुरू की गयी है. स्कूल शुरू होने के बाद बच्चों में काफी उत्साह देखा गया.

भरनो : थर्मल स्कैनर से टेम्प्रेचर की हुई जांच

सरकार के निर्देश पर शुक्रवार से स्कूल का संचालन शुरू हुआ. शुक्रवार से कक्षा कक्षाएं भी शुरू हुई. हालांकि, विद्यार्थियों की उपस्थिति में कमी पायी गयी. प्रखंड के सभी सरकारी स्कूल सहित सशिविमं माध्यमिक खंड भी अभिभावकों के सहमति से खोला गया. स्कूल खुलने से पहले साफ-सफाई, कक्षाओं को सैनिटाइज किया गया. साथ ही थर्मल स्कैनर से टेम्प्रेचर जांच एवं परिसर में सैनिटाइजर की व्यवस्था की गयी. विद्यार्थियों व शिक्षकों को मास्क लगाकर स्कूल आना अनिवार्य किया गया.

Also Read: लोहरदगा में प्रशासनिक लापरवाही व जनप्रतिनिधियों के उपेक्षित रवैया से लोग नाराज, श्रमदान कर बनायी बांस की पुल
पालकोट : पहले दिन कई छात्र बिना मास्क के पहुंचे

पालकोट प्रखंड स्थित कंदर्प प्लस टू उच्च विद्यालय शुक्रवार खुला. इस संबंध में एचएम बारोन बाखला ने बताया कि 9 से 12वीं की कक्षाएं शुरू की गयी है. कक्षा सुबह 8.00 बजे से 12.00 बजे तक चल रही है. 11 कक्षा के लिए नया एडमिशन शुरू है. सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं ससमय स्कूल पहुंच कर पठन-पठान में लग गये हैं. इसके अलावा सभी छात्रों को सरकार के गाइडलाइन का अनुपालन कराते हुए वर्ग में बैठाया जा रहा है. मास्क पहनकर आने के लिए सख्त निर्देश दिया गया है. मौके पर लालजीत साहू, जेरोम मिंज, भीष्मदेव प्रसाद, अशोक कुमार साहू, रंजीत बारला, अजीत कुमार सिंह सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे.

कामडारा : पहले दिन राउउवि में 17 बच्चे पहुंचे

कामडारा प्रखंड के हाई स्कूल खुले. जिसके तहत राजकीय उत्क्रमित उवि कोंसा भी खुला. जहां पहले दिन पढ़ाई के लिए 17 विद्यार्थी पहुंचे. हालांकि, इस विद्यालय में पढ़ाई के लिये वर्ग 9 में 60 और वर्ग 10 में 74 बच्चे नामांकित है. विद्यालय के एचएम हीरालाल साहू ने बताया कि जानकारी के अभाव में आज पहले दिन बच्चों की संख्या काफी कम रही. विद्यालय में बच्चों को कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन कराते हुए दूर-दूर में बैठाया गया. साथ ही मास्क अनिवार्य रूप से लगाने की अपील किया गया.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें