14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में नदी किनारे जमीन के नीचे से मिली 7 बंदूकें, एसपी ने नक्सली रवींद्र गंझू को दी चेतावनी

झारखंड के घोर उग्रवाद प्रभावित जिला गुमला में एक नदी किनारे जमीन में गाड़कर रखी गयी 7 बंदूकें पुलिस ने बरामद की हैं. पुलिस और सीआरपीएफ-158 बटालियन की टीम मंगलवार को नक्सलियों की टोह लेने के लिए जंगल में घुसी थी. इसी दौरान प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के खिलाफ उन्हें बड़ी सफलता मिली.

गुमला (दुर्जय पासवान) : झारखंड के घोर उग्रवाद प्रभावित जिला गुमला में एक नदी किनारे जमीन में गाड़कर रखी गयी 7 बंदूकें पुलिस ने बरामद की हैं. पुलिस और सीआरपीएफ-158 बटालियन की टीम मंगलवार को नक्सलियों की टोह लेने के लिए जंगल में घुसी थी. इसी दौरान प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के खिलाफ उन्हें बड़ी सफलता मिली.

नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाने के निकले सुरक्षा बल के जवानों को बिशुनपुर थाना के हरैया व करचा के समीप निरासी जंगल से होकर बहने वाली नदी के किनारे जमीन में गाड़कर रखी सात बंदूकें मिलीं. पुलिस ने बेहद सावधानी से जमीन खोदकर सभी बंदूकें निकालीं. बंदूकों को प्लास्टिक में लपेटकर रखा गया था. इसमें छह देसी बंदूक व एक डबल बैरल 12 बोर की गन है.

यह बंदूक भाकपा माओवादी के सबजोनल कमांडर रवींद्र गंझू का है. उसने इन बंदूकों को कुछ माह पहले जमीन के नीचे गाड़कर छिपा दिया था. जानकारी के अनुसार, गुमला के एसपी हृदीप पी जनार्दनन को गुप्त सूचना मिली थी कि निरासी, बोरहा, हरैया, करचा गांव के आसपास भाकपा माओवादी भ्रमण कर रहे हैं. साथ ही निरासी जंगल के समीप हथियार छिपाकर रखे जाने की भी सूचना है.

Also Read: मानसून सत्र के आखिरी दिन झारखंड विधानसभा में हंगामा, रणधीर सिंह को स्पीकर ने मार्शल से बाहर निकलवाया

इसके बाद सीआरपीएफ-158 बटालियन के सेकेंड कमांडेंट आरवी फिलिप, अभियान एएसपी बीके मिश्रा, सीआरपीएफ बनारी, सीआरपीएफ जोरी, सैट-11 के जवान निरासी जंगल में भाकपा माओवादियों को खोजने के लिए घुसे. जंगल में करीब एक घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया. नक्सली नहीं मिले.

Undefined
झारखंड में नदी किनारे जमीन के नीचे से मिली 7 बंदूकें, एसपी ने नक्सली रवींद्र गंझू को दी चेतावनी 4

इसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने निरासी जंगल में नदी के किनारे एक मैदान के समीप जमीन की खुदाई की. वहां प्लास्टिक में लपेटकर रखी हुई सात बंदूकें मिलीं. पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है.

Undefined
झारखंड में नदी किनारे जमीन के नीचे से मिली 7 बंदूकें, एसपी ने नक्सली रवींद्र गंझू को दी चेतावनी 5
रवींद्र गंझू सरेंडर करे : एसपी

गुमला एसपी श्री जनार्दनन ने कहा है कि गुमला पुलिस व सुरक्षा बलों द्वारा लगातार भाकपा माओवादी सहित अन्य उग्रवादियों व अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत गुप्त सूचना मिली थी कि निरासी जंगल में नक्सली रवींद्र गंझू व उसके दस्ते के साथियों ने जंगल में बंदूक छिपाकर रखी है. इसे गुमला पुलिस व सुरक्षा बलों ने बरामद कर लिया है.

Also Read: Sarkari Naukri 2020: झारखंड सरकार व अभ्यर्थियों को हाइकोर्ट से तगड़ा झटका, 17572 शिक्षकों की नियुक्ति पर लगा ग्रहण

एसपी ने कहा कि अभी नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा. इसे और तेज किया जायेगा. उन्होंने कहा है कि 15 लाख रुपये का इनामी नक्सली रवींद्र गंझू अपने दस्ते के साथ सरेंडर कर दे, ताकि वह अपने परिवार के साथ बाकी जिंदगी खुशी से जी सके. एसपी ने कहा कि अगर नक्सली सरेंडर नहीं करते हैं, तो कभी भी पुलिस की गोली का शिकार हो सकते हैं.

Undefined
झारखंड में नदी किनारे जमीन के नीचे से मिली 7 बंदूकें, एसपी ने नक्सली रवींद्र गंझू को दी चेतावनी 6

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें