25 नवंबर की रात गुमला जिले के चैनपुर प्रखंड स्थित कुरूमगढ़ थाना के नये भवन को नक्सलियों ने विस्फोट कर उड़ा दिया था. इस मामले में पुलिस मुख्यालय ने लापरवाही बरतने के आरोप में गुमला एसपी डॉ एहतेशाम वकारिब को शो-कॉज किया है. जवाब मिलने के बाद पुलिस मुख्यालय इसकी समीक्षा कर निर्णय लेगा.
पुलिस मुख्यालय को जानकारी मिली थी कि रविवार की रात 12.30 बजे नक्सलियों ने नये थाना भवन को विस्फोट कर उड़ाया था. गुमला एसपी को घटना की जानकारी दूसरे दिन सोमवार की सुबह 6.30 बजे मिली. उन्होंने इस घटना की जानकारी तत्काल वरीय पदाधिकारियों को न देकर दो घंटे बाद करीब 8.30 बजे दी. वहीं दूसरी ओर पुलिस मुख्यालय की ओर से नक्सली बंद को देखते हुए नक्सल प्रभावित थाना व पुलिस पिकेट की सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया था. इसके बावजूद कुरूमगढ़ के नये थाना भवन की सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं की गयी थी.
इस कारण नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया. रात में करीब 200 नक्सली लातेहार व लोहरदगा से वहां पहुंचे. इसके बाद वहां सो रहे सात मजदूरों को बाहर निकाला और विस्फोट कर उड़ा दिया. इससे थाना भवन का आधा हिस्सा ध्वस्त हो गया था. घटनास्थल से पुराने कुरूमगढ़ थाना की दूरी करीब डेढ़ किमी थी. वहां झारखंड पुलिस बल के अलावा सीआरपीएफ की कंपनी भी तैनात है. घटना को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने वहां एंबुस लगा पुलिस के आने का इंतजार भी किया था, ताकि उन्हें नुकसान पहुंचाया जा सके. रात होने की वजह से पुलिस वहां नहीं पहुंची, तो नक्सली वहां से निकल गये.