17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आने से छात्र की मौत, गुमला में गुस्साए लोगों ने घंटों NH- 78 किया जाम

गुमला के मिलमिली नदी के समीप एक पेड़ पर चढ़ना आठ वर्षीय बच्चे को महंगा पड़ा. पेड़ के समीप 11 हजार वोल्ट के तार के गुजरने से उसकी चपेट में आया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. इससे गुस्साए ग्रामीण समेत परिजनों ने घंटों नेशनल हाइवे-78 को जाम कर दिया.

Jharkhand News: गुमला जिला स्थित रायडीह प्रखंड के छतरपुर और बरगीडाड़ के बीच मिलमिली नदी के समीप लाटू फीडर के 11 हजार बिजली तार की चपेट में आने से छतरपुर गांव के छाद्ध अंश बड़ा (8 वर्ष) की घटनास्थल पर मौत हो गयी. छात्र एक पेड़ पर चढ़ा था. पेड़ से 11 हजार वोल्ट का तार सटा था. छात्र को करंट अपनी ओर खींच लिया और वह तार से सट गया. इससे आक्रोशित लोग सड़क पर उतर आये. एक घंटे तक नेशनल हाइवे-78 जाम कर दिया. जिससे झारखंड व छत्तीसगढ़ राज्य के मार्ग बाधित रहे. थानेदार अमित कुमार के समझाने के बाद लोग सड़क से हटे.

पेड़ पर चढ़ते ही तार से चिपक गया छात्र

जानकारी के अनुसार, गांव के कुछ बच्चों के साथ अंश बड़ा नदी में नहाने गया था. नहाने के दौरान खेल खेल में अंश बड़ा एक पेड़ पर चढ़ गया. पेड़ पर 11 हजार वोल्ट का तार सटा हुआ था. चढ़ते ही अंश को बिजली तार ने अपनी चपेट में लिया और तार से चिपक गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. इससे बच्चों में अफरा-तफरी मच गयी. परिजन और ग्रामीणों को जानकारी होने पर तत्काल बिजली कटवायी गयी. इधर, बिजली विभाग की लापरवाही से आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने मांझाटोली चर्च मोड़ के समीप शव को बीच सड़क पर रखकर जाम कर दिया. घटना घटने के तुरंत बाद बिजली विभाग को सूचना दी गयी थी. पर, तीन घंटा बीतने के बाद भी कोई कर्मी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा था. जिस कारण ग्रामीण काफी आक्रोशित थे.

Also Read: झारखंड के बूढ़ा पहाड़ में सुरक्षाबलों ने लहराया तिरंगा, नक्सलियों के कब्जे से मुक्त हुआ इलाका, देखें Pics

लिखित आश्वासन पर हटा जाम

ग्रामीणों ने बिजली तार को ऊपर करने और मुआवजे की मांग पर सड़क पर अड़े रहे. एक घंटे सड़क जाम के बाद थानेदार अमित कुमार और बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर के लिखित आश्वासन के बाद जाम हटाया गया. लिखित आवेदन में JE ने लिखा की मृतक के परिवार को विभाग की ओर से एक माह के अंदर पांच लाख रुपये मुआवजा के रूप में दिया जायेगा. वहीं, प्रखंड प्रशासन और बिजली विभाग की ओर से तत्काल 10 हजार रुपये का सहयोग किया गया है.

रिपोर्ट : दुर्जय पासवान, गुमला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें