12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला : धंस रहे पुल को तोड़ा, अब नये सिरे से बनाया जायेगा, प्रभात खबर की समाचार का हुआ असर

सिसई व बसिया प्रखंड पथ में चुटिया नाला में धंस रहे नये पुल को तोड़ कर पुन: यहां नये सिरे से मजबूत पुल बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. सिसई व बसिया 37 किमी पथ का निर्माण 47 करोड़ रुपये की लागत से हो रही है.

गुमला : सिसई व बसिया प्रखंड पथ में चुटिया नाला में धंस रहे नये पुल को तोड़ कर पुन: यहां नये सिरे से मजबूत पुल बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. सिसई व बसिया 37 किमी पथ का निर्माण 47 करोड़ रुपये की लागत से हो रही है. परंतु एक सप्ताह पहले चुटिया नाला के समीप नया पुल दब गया. प्रभात खबर ने घटिया पुल निर्माण का मामला उजागर करते हुए समाचार छापा.

समाचार छपने के बाद गुमला उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा के निर्देश पर बसिया अनुमंडल के एसडीओ संजय पीएम कुजूर ने पुल निर्माण की गुणवत्ता की जांच की. एसडीओ ने संवेदक को पुल तोड़ कर नये सिरे से पुल बनाने के निर्देश दिये.

जिसके बाद संवेदक एन पांडे कंस्ट्रक्शन द्वारा पुल को तोड़ने का काम शुरू कर दिया गया हैं. ज्ञात हो कि बसिया-सिसई पथ स्थित चुटिया नाला में बन रहे पुल में ढलाई के मात्र 24 घंटे के अंदर दरार पड़ गयी थीं. पुल धंसने भी लगा था. जिसकी खबर प्रभात खबर में प्रमुखता के साथ प्रकाशित की गयी थीं.

इस पुल का निर्माण एन पांडे कंस्ट्रक्शन के द्वारा कराया जा रहा हैं. वर्ष 2012 से बन रहे इस पथ की धीमी गति के कारण ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. वहीं इस सड़क में अभी पोकटा नदी स्थित पुल एवं नारेकेला स्थित पुल का कार्य अभी तक नहीं हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें