23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तमिलनाडु में फंसी युवतियों ने वीडियो बनाकर भेजा, कहा – प्लीज हमारी मदद कीजिए, हमें घर जाना है

गुमला जिला अंतर्गत पालकोट प्रखंड के 25 मजदूर तमिलनाडु में संकट में हैं. ये मजदूर वापस गुमला आना चाहते हैं, लेकिन ठेकेदार इन्हें वापस नहीं भेज रहा है और जबरन काम करा रहा है. वीडियो भेजकर झारखंड वापस लाने की गुहार लगा रही है.

गुमला : गुमला जिला अंतर्गत पालकोट प्रखंड के 25 मजदूर तमिलनाडु में संकट में हैं. ये मजदूर वापस गुमला आना चाहते हैं, लेकिन ठेकेदार इन्हें वापस नहीं भेज रहा है और जबरन काम करा रहा है. वीडियो भेजकर झारखंड वापस लाने की गुहार लगा रही है. क्या है पूरा मामला, पढ़ें दुर्जय पासवान की रिपोर्ट.

ठेकेदार द्वारा जबरन काम लिए जाने से सभी मजदूर डरे व सहमे हुए हैं. ये लोग कई बार अपने से वापस आने का प्रयास किया, लेकिन ठेकेदार लगातार इन मजदूरों पर निगरानी बनाये हुए है. उन्हें निकलने नहीं दिया जा रहा है. तमिलनाडु में फंसी महिला मजदूरों ने प्रभात खबर प्रतिनिधि दुर्जय पासवान को वीडियो बनाकर भेजा है. जिसमें उन लोगों ने झारखंड सरकार से मदद की गुहार लगायी है. महिलाओं ने कहा है कि प्लीज हमारी मदद कीजिए. हमलोग 14 मजदूर संकट में हैं.

Also Read: Coronavirus in Jharkhand : झारखंड में एक दिन में 22 नये मामले, कुल संक्रमितों की संख्या पहुंची 748

महिला मजदूरों ने वीडियो बनाकर भेजा

महिला मजदूरों ने छिपकर वीडियो बनाया है. वीडियो में महिला अंजना सोरेंग बोलते नजर आ रही हैं. वीडियो में अंजना ने कहा है कि हमलोग तमिलनाडु में फंसे हुए हैं. घर जाना चाहते हैं. हमलोगों को तमिलनाडु में तकलीफ हो रही है. हमलोग यहां काम करना नहीं चाहते हैं. हम घर जाना चाहते हैं. लेकिन, ठेकेदार जबरन काम करा रहा है. यहां हम लोगों को खाने पीने की समस्या है. ट्रेन की भी कोई व्यवस्था नहीं है. झारखंड के कोई भी लोग हमारी मदद कर हमें गुमला वापस भेजने की व्यवस्था करा दें.

ट्वीट कर बहनों की मदद की मांग

महिला मजदूरों का वीडियो मिशन बदलाव के संयोजक भूषण भगत को मिला है. वीडियो मिलने के बाद श्री भगत ने ट्विटर के माध्यम से सीएम, सीएमओ, 181 व गुमला डीसी को तमिलनाडु में फंसे मजदूरों की जानकारी दिया है. ट्विटर में भूषण भगत ने लिखा है कि पालकोट प्रखंड के मजदूर तमिलनाडु में फंसे हैं. इसमें हमारी बहनें भी हैं. इनको जल्द मदद की जरूरत है, जिससे वे अपने घर वापस आ सके.

Also Read: कोरोना योद्धा : गरीबों व मजदूरों की मददगार बनीं मैनेजमेंट की छात्रा रेखा नायक

कोविड-19 केंद्र ने सहायता केंद्र को दी सूचना

तमिलनाडु में मजदूरों के फंसे होने की जानकारी के बाद कोविड-19 कंट्रोल रूम ने इसकी जानकारी नियंत्रण कक्ष, सहायता केंद्र व झारखंड राज्य के को-ऑर्डिनेटर को देते हुए मजदूरों के बारे में जानकारी दी है.

Posted By : Samir ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें