18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gumla: लंबे समय से फरार चल रहे हत्या व दुष्कर्म के दो आरोपी गिरफ्तार, दोनों के खिलाफ जारी था लाल वारंट

घाघरा थाना क्षेत्र के बरांगपाट निवासी दुष्कर्म का आरोपी संतोष भुइयां व हत्या का आरोपी राजेश असुर को बुधवार को घाघरा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

घाघरा थाना क्षेत्र के बरांगपाट निवासी दुष्कर्म का आरोपी संतोष भुइयां व हत्या का आरोपी राजेश असुर को बुधवार को घाघरा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस संबंध में थानेदार अभिनव कुमार ने बताया कि संतोष भुइयां रेप केस का आरोपी है, जो 10 वर्षों से फरार चल रहा था. वहीं राजेश असुर हत्या केस का आरोपी है जो 12 वर्षों से फरार चल रहा था.

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा उसके गांव बरांगपाट स्थित घर से गिरफ्तार किया गया. बुधवार को दोनों वारंटियों को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया. इन दोनों के खिलाफ लाल वारंट भी जारी था.

जारी में बकरी चोरी का फरार आरोपी गिरफ्तार :

जारी थाना की पुलिस ने बकरी चोरी के फरार आरोपी तिगरा गांव निवासी नौशाद खान को बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जानकारी थानेदार ने देते हुए बताया कि नौशाद खान पर बकरी चोरी के आरोप में डुंबरटोली निवासी सुरेश कुजूर द्वारा केस दर्ज कराया गया था. इस केस में अन्य दो आरोपी थे.

जिसे पहले ही पकड़ कर जेल भेज दिया गया था. वहीं आरोपी नौशाद खान ने पुलिस के समक्ष अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा कि पैकेट खर्च एवं पार्टी मनाने के लिए पैसा नही होने के कारण दोस्तों के साथ मिल कर बकरी चोरी करने के बाद बकरी बेच कर पार्टी मनाने की योजना बनायी थी. रात्रि में डुंबरटोली निवासी सुरेश कुजूर के घर से बकरी चोरी कर ली. चोरी करते वक्त सुरेश के परिवार उठ गये. चोर चोर कर हल्ला करने लगे. टॉर्च जला कर हमें देख लिया. तो हम लोग डर से पारसा गांव के समीप बकरी को छोड़ दिये और भाग गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें