Jharkhand Crime News: गुमला जिला अंतर्गत पालकोट थाना के अलंकेरा गांव के दो छात्र अमित कुमार साहू (13 वर्ष) और मानू साहू (12 वर्ष) को तीन अपराधियों ने लेवी के लिए अपहरण कर लिया था. लेकिन, मानू साहू ने हिम्मत दिखायी और अपराधियों के चंगुल से छूटकर भाग निकला. इसके बाद मानू की निशानदेही पर पुलिस ने अमित को जंगल के एक गुफा से बरामद किया. अपहरण करने वाले अपराधी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. पुलिस अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापामारी अभियान चला रही है. पुलिस ने दोनों छात्रों से पूछताछ के बाद परिजनों को सौंप दिया है. इन दोनों बच्चों का उस समय अपहरण हुआ था. जब ये लोग महुआ चुनने जंगल गये हुए थे. दोनों छात्र कोनवीर स्कूल में पढ़ते हैं.
बच्चे घर नहीं लौटे, तो गायब होने की मिली जानकारी
जानकारी के अनुसार, अलंकेरा गांव के केवल प्रसाद साहू के पुत्र अमित कुमार साहू और झरी साहू के पुत्र मानू साहू शनिवार की सुबह महुआ चुनने जंगल गया था. सुबह 10 बजे दोनों घर आकर नाश्ता करने के बाद दोबारा महुआ चुनने चले गये. महुआ चुनने के बाद जब काफी समय के बाद घर नहीं पहुंचे, तो दोनों बच्चों को घरवाले खोजबीन शुरू किये. दोनों बच्चे महुआ पेड़ के पास से गायब मिले. पेड़ के पास साइकिल, चप्पल, पीने का पानी का बोतल आदि पड़ा हुआ था. परिवार के लोगों ने ग्रामीणों को खबर दी. ग्रामीण दोनों बच्चों को खोजने निकल पड़े. सूचना पालकोट थाना प्रभारी राहुल कुमार झा को दी गयी. इसके बाद रात्रि दो बजे लापता बच्चा मानू साहू अपने घर पहुंचा और अपहरण होने से संबंध में जानकारी घरवालों को दिया.
तीन अपहरणकर्ताओं का नाम सामने आया
छात्र मानू ने बताया कि हमदोनों को अपहरण कर लिया गया था. जिसके बाद ग्रामीण और पुलिस ने अपहरण किये गये दूसरे बच्चे अमित को जहां रखा गया था. उस स्थान पर जाकर सकुशल बरामद किया गया. दोनों बच्चों ने बताया कि शनिवार की दोपहर हम दोनों महुआ चुनने आये थे. उस दौरान शिवम कुमार, अशोक सिंह और कालिया सिंह कुछ काम है, बोलकर हम दोनों को पकड़ कर पहाड़ी के नीचे ले गये. जब अशोक सिंह खाना का प्रबंध करने आया, तो मानू मौका पाकर वहां से भाग गया. इधर, अमित साहू के पिता केवल साहू ने पालकोट थाना में आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया.
आरोपियों की जल्द होगी गिरफ्तारी : थाना प्रभारी
इस संबंध में थाना प्रभारी राहुल कुमार झा ने बताया कि दोनों बच्चों का अगवा कर जान मारने के उद्देश्य से ले जाया गया था. फिलहाल आरोपी पुलिस गिरफ्तारी से बाहर है. पुलिस आरोपी को बहुत जल्द पकड़ कर जेल भेज देगी.
रिपोर्ट : दुर्जय पासवान, गुमला.