16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असम में अख्तर बनकर मुस्लिम युवती से शादी रचानेवाला झारखंड का बुद्धदेव अब धर्म परिवर्तन का क्यों डाल रहा दबाव, पढ़िए ये रिपोर्ट

गुमला (दुर्जय पासवान) : धर्म परिवर्तन कर शादी का मामला थम नहीं रहा. इस मामले में कानून बनाकर सख्ती को लेकर उठ रही मांग के बीच उत्तरप्रदेश में जबरन धर्म परिवर्तन पर 10 साल जेल की सजा का प्रावधान किया गया है. मध्यप्रदेश सरकार भी इसकी तैयारी में जुटी हुई है. राजस्थान में पिछले 14 साल में कानून बनाने को लेकर दो बार प्रयास हो चुके हैं. झारखंड के गुमला जिले में आज ऐसा ही मामला सामने आया है. युवक ने असम जाकर अपना धर्म बदलकर मुस्लिम युवती से शादी की और अब झारखंड लौटने पर वह महिला पर धर्म परिवर्तन का दबाव डाल रहा है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

गुमला (दुर्जय पासवान) : धर्म परिवर्तन कर शादी का मामला थम नहीं रहा. इस मामले में कानून बनाकर सख्ती को लेकर उठ रही मांग के बीच उत्तरप्रदेश में जबरन धर्म परिवर्तन पर 10 साल जेल की सजा का प्रावधान किया गया है. मध्यप्रदेश सरकार भी इसकी तैयारी में जुटी हुई है. राजस्थान में पिछले 14 साल में कानून बनाने को लेकर दो बार प्रयास हो चुके हैं. झारखंड के गुमला जिले में आज ऐसा ही मामला सामने आया है. युवक ने असम जाकर अपना धर्म बदलकर मुस्लिम युवती से शादी की और अब झारखंड लौटने पर वह महिला पर धर्म परिवर्तन का दबाव डाल रहा है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

झारखंड के गुमला जिले का बुद्धदेव ठाकुर असम में नाम व धर्म बदलकर मुस्लिम बन गया और अपना नाम अख्तर अली रख लिया. इसके बाद उसने असम की एक मुस्लिम युवती से शादी कर ली. युवक जब पत्नी व बच्चों को लेकर अपने गांव वापस लौटा, तब ये राज खुला. इस संबंध में महिला ने नाम व धर्म बदलकर शादी करने की प्राथमिकी गुमला सदर थाना में दर्ज कराते हुए कार्रवाई करने की मांग की है.

Also Read: बिहार जा रहे झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के काफिले में शामिल कार दुर्घटनाग्रस्त, दो सुरक्षाकर्मी घायल

जानकारी के अनुसार असम के बरपट्टा जिला स्थित बतरी गेराम गांव निवासी आबेदा बेगम ने गुमला थाना में लिखित आवेदन सौंपकर न्याय की गुहार लगायी है. धारा 341, 307, 506, 494, 498 ए आईपीसी सहित झारखंड फ्रीडम ऑफ रिलीजन एक्ट-2017 के तहत मामला दर्ज किया गया है. दर्ज केस में महिला ने कहा है कि वर्ष 2015 में कथित अख्तर अली असम पहुंचा और अपने पिता का नकली नाम जमाल अंसारी बताया. इसके बाद अख्तर ने आबेदा से शादी की इच्छा जतायी और आबेदा के पिता के पास शादी का रिश्ता भेजा. इसके बाद दोनों परिवारों की रजामंदी से आबेदा की शादी कथित अख्तर अली से करायी गयी.

Also Read: झारखंड के सांसद पीएन सिंह को किससे है जान का खतरा, धनबाद पुलिस ने क्यों किया अलर्ट, पढ़िए ये रिपोर्ट

शादी के बाद दो पुत्र व एक पुत्री हुई. शादी के बाद आबेदा के पिता द्वारा बनाकर दिये गये घर में अख्तर व आबेदा रहने लगे. जब वर्ष 2019 में एनआरसी व सीएए असम में लागू हुआ, तो कथित अख्तर अली द्वारा बताया गया कि मेरा घर झारखंड में है. उसके बाद अख्तर अपनी पत्नी आबेदा व तीनों बच्चों के साथ पनसो गुमला लौट आया. जहां आबेदा को पता चला कि अख्तर अली का वास्तविक नाम बुद्धदेव ठाकुर है. वह पहले से शादीशुदा है. इसकी पहली पत्नी से तीन लड़के व एक लड़की (बालिग) है.

Also Read: Love Jihad: सिर्फ शादी के लिए धर्म परिवर्तन पर क्या कहता है कानून! फैसला देने में जज भी हैं परेशान

आबेदा ने प्राथमिकी में कहा है कि उसके पति अख्तर उर्फ बुद्धदेव ने उससे कहा कि यहां रहना है, तो तुम्हें अपना धर्म बदलकर मुसलमान से हिंदू धर्म अपनाना होगा. जबरन हिंदू बनाने के लिए दबाव बनाने लगा. धर्म नहीं बदलने पर केरोसिन डालकर जलाने का प्रयास किया. तब आसपास के लोगों द्वारा बचाया गया.

Also Read: Lalu Prasad Hearing LIVE : Lalu Yadav जेल से बाहर आएंगे या पूरी करनी होगी सजा, फैसला अब 11 दिसंबर को, जानिए क्यूं टली सुनवाई

आबेदा ने दर्ज केस में कहा है कि बुद्धदेव ठाकुर जब असम में रहता था, तो वह वहां पर गौवंशीय पशु का मांस बेचने का काम करता था. परंतु गुमला अपने गांव आने से पूर्व उसके पिता ने जमीन बेचकर एक लाख रुपये एवं 15 हजार का मोबाइल दिया था, लेकिन गुमला के पनसो गांव लौटने के बाद बुद्धदेव ने आबेदा को घर से निकाल दिया. इसके बाद कई महीनों से आबेदा अपने बच्चों के साथ मुस्लिम समुदाय के पनसो अंजुमन की शरण में करीब नौ माह से रह रही है. इसके साथ ही न्याय की गुहार के लिए दर दर भटक रही है. शिकायत करने पर बुद्धदेव ने आबेदा को जान से मारने की धमकी दी है.

Also Read: Love Jihad News: अर्जुन बनकर झारखंड की दलित विधवा से बिहार के रहीम ने बनाये शारीरिक संबंध, महिला ने शादी करने को कहा, तो बोला, मैं मुसलमान हूं

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें