Jharkhand News: पत्नी के साथ मारपीट का यह मामला 30 साल पुराना है. 1992 में जब गुमला जिला स्थित बिशुनपुर प्रखंड के रेहलदाग निवासी कलेश्वर उरांव ने अपनी पत्नी से मारपीट किया था. उस समय उसकी उम्र 25 साल थी. 25 साल की उम्र में पत्नी से मारपीट किया था. लेकिन, दुर्भाग्य है. केस चल रहा था और कलेश्वर फरार था. कोर्ट ने उसके खिलाफ लाल वारंट जारी किया था. पुलिस ने 55 साल की उम्र में कलेश्वर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
30 साल पहले पत्नी से मारपीट का आरोप
बता दें कि लातेहार जिला के सरजू थाना जीआर नंबर 71/92 के लाल वारंटी रेहलदाग गांव निवासी कलेश्वर उरांव को बिशुनपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उसके ऊपर 30 साल पहले उसकी ही पत्नी ने मारपीट करने का आरोप लगाकर थाने में केस की थी. इसके बाद से आरोपी फरार चल रहा था. हालांकि, मारपीट की घटना के बाद पति पत्नी में सुलह हो गया था और दोनों एक साथ रह रहे थे. लेकिन, थाने में केस होने के कारण आरोपी कलेश्वर पुलिस की नजरों में फरार था. जिसकी पुलिस 30 सालों से तलाश कर रही थी. कोर्ट से बार-बार वारंट जारी हो रहा था. अंत में पुलिस ने उसे बिशुनपुर प्रखंड के रेहलदाग से पकड़कर जेल भेज दिया.
गुप्त सूचना के आधार पर हुई गिरफ्तारी
इस संबंध में थानेदार सदानंद सिंह ने बताया कि 30 साल से आरोपी फरार चल रहा था. कोर्ट द्वारा उसे उसके खिलाफ लाल वारंट जारी किया गया था. इधर, एसपी के निर्देश पर लाल वारंटियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा था. इसके तहत गुप्त सूचना के आधार पर उसके घर से गिरफ्तार किया गया. पुलिस जब अभियुक्त के घर पहुंची, तो वह पुलिस को देख कर घर से भाग निकला. बड़ी मशक्कत के बाद अभियुक्त को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर भेजा गया है.
रिपोर्ट : दुर्जय पासवान, गुमला.