22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: पत्नी ने ही की थी अपने फौजी पति की बेरहमी से हत्या, प्रेमी समेत आरोपी पत्नी को जेल

एसडीपीओ मनीषचंद्र लाल व इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि आर्मी जवान परना उरांव व उसकी पत्नी बुद्धेश्वरी देवी के बीच अवैध संबंध के शक को लेकर बराबर विवाद होता रहता था. आये दिन इन दोनों के बीच नोक-झोंक होती रहती थी. आर्मी जवान परना उरांव दिल्ली में पोस्टेड था.

गुमला, दुर्जय पासवान. गुमला पुलिस ने खोरा जामटोली निवासी आर्मी जवान परना उरांव हत्याकांड का उद‍्भेदन कर लिया है. आर्मी जवान की पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर बेरहमी से पति की हत्या कर दी थी. पुलिस ने इस आर्मी जवान की हत्या के मामले में उसकी पत्नी बुद्धेश्वरी देवी व खोरा जामटोली निवासी विनय लकड़ा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त लोहे की रॉड भी बरामद कर ली है. एसडीपीओ मनीषचंद्र लाल व इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने ये जानकारी दी.

पति-पत्नी में होता था विवाद

एसडीपीओ मनीषचंद्र लाल व इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि आर्मी जवान परना उरांव व उसकी पत्नी बुद्धेश्वरी देवी के बीच अवैध संबंध के शक को लेकर बराबर विवाद होता रहता था. आये दिन इन दोनों के बीच नोक-झोंक होती रहती थी. आर्मी जवान परना उरांव दिल्ली में पोस्टेड था. कुछ दिन के बाद वह सेना से रिटायर्ड होने वाला था. इसके बाद परना उरांव अपने घर में रहने का प्लान बना रहा था. इसी कारण बुद्धेश्वरी देवी अपने पति परना उरांव को छोड़ना चाहती थी या फिर किसी प्रकार उसे रास्ते से हटाना चाहती थी.

लोहे की रॉड से पति के सिर पर किया था वार

11 जनवरी की रात को दोनों पति-पत्नी के बीच नोंक-झोंक हुई थी. इसके बाद बुद्धेश्वरी ने लोहे की रॉड से अपने पति के सिर पर वार कर घायल कर दिया था. परना उरांव के सिर से बहुत अधिक खून निकलने लगा, जिसे देख कर बुद्धेश्वरी घबरा गयी. इसके बाद वह अपने प्रेमी विनय लकड़ा से संपर्क की और उसे बुलायी. इसके बाद बुद्धेश्वरी व विनय ने मिलकर योजना बनायी. योजना के तहत परना उरांव पर अपराधियों ने हमला किया है. ऐसा रूप दिया गया. इसके लिए घर की कुंडी को क्षतिग्रस्त किया गया. इसके साथ ही घर के सामान को भी इधर-उधर किया गया. इसके बाद बुद्धेश्वरी ने अपने परिवार व स्थानीय लोगों को नयी कहानी बनाकर अपने आप को बचाते हुए घटना के बारे में बतायी. इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से रात को परना उरांव को सदर अस्पताल गुमला लाया जा रहा था, लेकिन हॉस्पिटल पहुंचने से पूर्व ही परना उरांव की मौत हो गयी.

Also Read: दिल्ली में पोस्टेड आर्मी जवान की गुमला में घर में घुसकर हत्या, पत्नी घायल, बाल-बाल बचा तीन साल का मासूम

पति की संपत्ति व नौकरी के लिए पति को मार डाला

घर व पति पर अपराधी हमला का रूप देने के लिए बुद्धेश्वरी देवी ने खुद को घायल किया. इसके बाद रिश्तेदारों की मदद से वह घायल पति के साथ अस्पताल पहुंची. जहां वह भर्ती हो गयी. पति परना उरांव की हत्या करने के बाद से बुद्धेश्वरी उरांव डरी हुई थी. वह शुरू में पुलिस व पत्रकारों को झूठी कहानी बतायी. अपने घर पर अपराधियों द्वारा हमला करने की मनगढ़ंत जानकारी दी. बुद्धेश्वरी अपने पति की हत्या कर उनके द्वारा जमा की गयी संपत्ति और नौकरी हासिल करना चाहती थी.

Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE: गुमला में पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर की थी फौजी पति की हत्या, दोनों को जेल

पुलिस को पत्नी पर शुरू से था शक

पुलिस को जब परना उरांव की हत्या की जानकारी मिली तो पुलिस ने शुरू में ही भांप लिया था कि उसकी हत्या योजनाबद्ध तरीके से की गयी है. इसलिए पुलिस ने बुद्धेश्वरी का प्राथमिक उपचार कर उसे गिरफ्तार कर लिया था और पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें