Jharkhand news: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में फंसी गुमला जिला के बसिया प्रखंड अंतर्गत पोकटा गांव की महिला मीना खड़िया की सकुशल बरामदगी हुई है. मीना खड़िया कन्नौज जिले में सड़क पर पागलों की तरह घूम रही थी. कन्नौज पुलिस के सहयोग से उक्त महिला को रांची भिजवाया गया. गुमला आने पर उसके परिजनों को सौंप दिया गया है.
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में सड़कों पर पागलों की तरह घूम रही मीना खड़िया को वहां के सांसद सुब्रतो पाठक के प्रतिनिधि ने सखी वन स्टॉप सेंटर पहुंचाया. सेंटर में मीना से पूछताछ होने के बाद सेंटर के प्रतिनिधि ने मीना के संबंध में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी (DSWO), गुमला सीता पुष्पा को जानकारी दी. जानकारी मिलने के बाद डीएसडब्ल्यूओ ने महिला पर्यवेक्षिका बेला रचना मिंज को महिला के गांव पोकटा भेजकर वन स्टॉप सखी सेंटर द्वारा मिली जानकारी की जांच करायी. इसके बाद वीडियो कॉल के माध्यम से महिला की बात उसके परिजनों से करायी गयी.
डीएसडब्ल्यूओ ने बताया कि मीना खड़िया को कन्नौज पुलिस के सहयोग से विगत रात्रि लगभग नौ बजे रांची स्टेशन तक लाया गया. फिर से सुपरवाइजर बेला रचना मिंज एवं सलोमी तिग्गा की अगुवाई में मीना को रात 12 बजे पोकटा गांव में उनके घर तक पहुंचाया गया. जहां प्रखंड विकास पदाधिकारी बसिया एवं थाना प्रभारी की उपस्थिति में मीना खड़िया को उसके परिजनों को सौंप दिया गया.
Also Read: गुमला के जिरहुल जंगल में मृत मिला भालू, पेट में मिले गहरे जख्म के निशान, प्रशासन ने किया बरामद
काफी समय बाद परिजनों से मिलने के बाद मीना खुश दिखी. मीना खड़िया और उसके परिजनों ने उसे उसके घर तक पहुंचाने में मदद करने वाले सभी लोगों का आभार प्रकट किया. परिजनों के मुताबिक, मीना की लगातार खोज की जा रही थी. इसी बीच डीएसडब्ल्यूओ द्वारा जानकारी देने पर काफी आशा जगी और घर वापसी पर काफी खुश हैं.
रिपोर्ट : जगरनाथ, गुमला.