12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Love jihad news Jharkhand : युवक ने धर्म छिपाकर की शादी, संतान होने के बाद अब युवती पर बना रहा धर्म बदलने का दबाव

युवक ने धर्म छिपाकर की शादी, अब युवती पर बना रहा है शादी का दबाव

jharkhand news, gumla news, love jihad news in jharkhand गुमला : सिमडेगा जिला के एक युवक ने अपना धर्म व नाम छिपाकर गुमला की युवती से दोस्ती की. फिर जबरन शारीरिक संबंध बनाया. जब युवती ने एक बेटी को जन्म दी तो उसपर धर्म बदलने का दबाव बना रहा है. धर्म नहीं बदलने पर युवती और उसकी बेटी को जान से मारने की धमकी दी गयी है. इससे युवती काफी डरी हुई है. इस संबंध में पीड़िता ने गुमला एसपी को लिखित ज्ञापन सौंपी है.

जिसमें उन्होंने आरोपी युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही युवती ने अपने और अपनी बेटी की जान बचाने की गुहार लगायी है. पीड़िता ने कहा है कि अगर पुलिस मदद नहीं की तो मजबूरन बेटी के साथ मैं आत्महत्या कर लूंगी. फिलहाल युवती रामगढ़ जिला में है और वह एक निजी क्लीनिक में नर्स का काम करती है.

इस प्रकार युवक ने युवती को फंसाया

युवती का घर बसिया प्रखंड में है. वह वर्ष 2010 में बीए की पढ़ाई करने खूंटी कॉलेज जाती थी. इसी दौरान सिमडेगा जिला के कोलेबिरा लसिया निवासी शोएब अंसारी से उसकी दोस्ती हुई और प्रेम जाल में फंसाया. शोएब ने युवती से दोस्ती करने से पहले अपना सूरज कुमार बताया. इसके बाद युवती से जबरन शारीरिक संबंध बनाया. फिर उसके साथ शादी कर ली.

बाद में शोएब उसे रांची में रखने लगा. वर्ष 2012 में पीड़िता ने एक बच्ची को जन्म दी. बेटी के जन्म के बाद शोएब युवती से मारपीट करने लगा. घर में पूजा-पाठ पर रोक लगा दी जब वर्ष 2017 में युवती का एक हेल्थ सेंटर में एएनएम की नौकरी लगी तो, शोएब उसका सारा पैसा ले लेता था. युवती ने बताया कि वर्ष 2019 में मुझे और मेरी बेटी को अपने घर ले जाने की बात बोलकर शोएब रात में रांची ले आया. रांची जाने के बाद पता चला कि सूरज का असली नाम शोएब अंसारी है और वह लसिया गांव निवासी है.

शोएब पूर्व से शादीशुदा है और उसके दो बच्चें हैं. युवती को जब सच्चाई का पता चला तो शोएब उससे मारपीट किया. फिर मौलवी को बुलाकर जबरन धर्म कबूल करने के लिए दबाव डालने लगा. इस कार्य में शोएब की पहली पत्नी संजीदा खातून तथा मां अबदा खातून भी दबाव डालने लगे. इसके बाद वह किसी प्रकार वहां से निकली और रामगढ़ में नौकरी करने लगी. इधर, फिर से शोएब उसे धमकी दे रहा है.

posted by : sameer oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें