15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंबई से लौटा युवक निकला कोरोना पाॅजिटिव

बिशुनपुर प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र कसमार का 19 वर्षीय युवक में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इससे बिशुनपुर में हड़कंप है. जांच रिपोर्ट आने के बाद मंगलवार की रात 10 बजे बीडीओ छंदा भट्टाचार्जी, चिकित्सा पदाधिकारी व थानेदार द्वारा कोरोना पॉजिटिव युवक को मवि बिशुनपुर के कोरेंटिन सेंटर से सदर अस्पताल गुमला भेज दिया गया है.

बिशुनपुर : बिशुनपुर प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र कसमार का 19 वर्षीय युवक में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इससे बिशुनपुर में हड़कंप है. जांच रिपोर्ट आने के बाद मंगलवार की रात 10 बजे बीडीओ छंदा भट्टाचार्जी, चिकित्सा पदाधिकारी व थानेदार द्वारा कोरोना पॉजिटिव युवक को मवि बिशुनपुर के कोरेंटिन सेंटर से सदर अस्पताल गुमला भेज दिया गया है. इस संबंध में फोन पर बात करने पर कोरोना पॉजिटिव युवक ने बताया कि वह दिसंबर 2019 में मुंबई काम करने के लिए गया हुआ था.

वहां वह एक एल्यूमीनियम पेंट फैक्ट्री में काम कर रहा था. लॉकडाउन के बाद वह अपने 14 साथियों के साथ 21 मई को बिशुनपुर पहुंचा, जहां प्रशासन द्वारा सभी प्रवासी मजदूरों को जांच के उपरांत कोरोना सैंपल भेज कर मवि बिशुनपुर में कोरेंटिन किया गया था. बाद में उसे पता चला कि वह कोरोना पॉजिटिव है. इधर, प्रखंड में कोरोना मरीज की पुष्टि होने के बाद प्रशासन द्वारा मवि बिशुनपुर के कोरेंटिन सेंटर जाकर सेंटर में रह रहे सभी मजदूरों को व्यवस्थित किया जा रहा है, ताकि दूसरे लोग संक्रमित न हो पाये.

मुंबई से आया युवक भाग कर गया गांव

कोरोना पॉजिटिव पाये गये मरीज ने फोन पर बताया कि मुंबई से 14 अन्य साथियों के साथ एक बस से बिशुनपुर आये थे. वहां जांच के बाद चेड़ा गांव के एक युवक के साथ कार्तिक उरांव चौक के पास सीएम दाल-भात केंद्र में खाना खाया था. इसके बाद वह अपने गांव भाग कर चला गया. वह कोरेंटिन में हमलोगों के साथ नहीं था.

कोरेंटिन से निकल कर शराब पी रहे लोग

मवि बिशुनपुर के कोरेंटिन सेंटर में प्रशासन द्वारा लापरवाही बरती जा रही है. इस सेंटर में रह रहे मजदूर रात के अंधेरे में चारदीवारी से बाहर निकल कर लोगों के घरों में जाकर शराब का सेवन कर रहे हैं. इसकी जानकारी प्रखंड प्रशासन को नहीं है. ऐसे में कहा जा रहा है कि अगर उनमें से एक भी संक्रमित होता है, तो इसका बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. हालांकि प्रशासन द्वारा दावा किया जा रहा है कि कोई भी व्यक्ति सेंटर से बाहर नहीं निकल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें