बिहार के सबसे बड़े सोना लूटकांड में आरोपी की हाजीपुर नगर थाना के आरएन कॉलेज के समीप पोखरी के पास रविवार की देर रात बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक की पहचान नगर थाना के बागदुल्हन मोहल्ला निवासी मियाज कौशल के पुत्र युशूफ कैसर उर्फ राजहनी के रूप में हुई. राजहनी की पीठ पर अपराधियों ने चार-पांच गोली मारी थी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
युवक की हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने घटनास्थल के समीप लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया. मृतक राजहनी वर्ष 2019 में नगर थाना के सिनेमा रोड में मुथूट फाइनेंस से 55 किलो सोना लूटकांड मामले का आरोप था. करीब छह महीने पहले वह जेल से बाहर आया था. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इस घटना को गैंगवार से भी जोड़ कर देखा जा रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात करीब 9.45 बजे राजहनी पैदल ही अपने किसी दोस्त के पास जा रहा था. इसी दौरान दो बाइक पर सवार चार अपराधी वहां पहुंचे. अपराधियों को देखते ही राजहनी भागने लगा. उसके भागता देख अपराधियों ने उस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. अपराधियों की चार-पांच गोली उसके पीठ में लगी. गोली मारने के बाद अपराधी वहां से भाग निकले. गोली की आवाज सुनकर राजहनी का दोस्त और आसपास के लोग मौके पर जुट गये. आनन-फानन में उसे एक नर्सिंग होम में ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन और नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गयी.
अपराधियों ने दौड़ा कर मारी गोली
राजहनी की गोली मार कर हत्या की घटना, घटनास्थल के समीप लगे एक सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गयी. सीसीटीवी में दिख रहा है राजहनी सड़क किनारे हाथ में मोबाइल लेकर पैदल जा रहा है. इसी दौरान दो बाइक पर सवार चार अपराधी वहां पहुंचते हैं. राजहनी जैसे ही आगे बढ़ता है, पीछे की बाइक पर बैठे एक अपराधी ने पिस्टल निकाल कर फायर कर दिया. फायर होते ही राजहनी मुहल्ले की सड़क की ओर भागता है, उसके पीछे अन्य अपराधी गोली चलाते हुए दौड़ते हैं. गोली मारने के बाद सभी वहां से भाग निकलते हैं.
बहन को बोला था खाना खाने आ रहा हूं, गोली मारने की मिली सूचना
सदर अस्पताल में मृतक की मां फरीदा बेगम ने बताया कि राजहनी पिछले तीन-चार दिनों से अपने दोस्त के यहां जाता था. वहीं उसकी बहन ने बताया कि भैया ने फोन पर कॉल बताया था कि वह खाना खाने के लिए घर आ रहा है. करीब दस बजे उसके दोस्त पवन का कॉल आया कि राजहनी को गोली लग गयी है. जब परिजन वहां पहुंचे तो पवन वहां से गायब था. परिजनों के अनुसार फोन पर कॉल कर राजहनी को बुलाया गया था. जब वह बात करते हुए बाहर निकला तो गोली मार दी गयी.
55 किलो सोना लूटकांड मामले में था आरोपित
रविवार की रात अपराधियों की गोली से मारा गया युशूफ कैसर उर्फ राजहनी देश के सबसे बड़े सोना लूटकांड मामले का भी आरोपित था. सदर एसडीपीओ के अनुसार 23 नवंबर 2019 को नगर थाना के सिनेमा रोड स्थित मुथूट फाइनेंस से करीब 55 किलो सोना लूटकांड मामले में राजहनी आरोपित था. उस मामले में वह जेल भी गया था. करीब छह महीने पहले ही वह जेल से छूट कर बाहर आया था.
पहले भी हो चुकी है सोना लूटकांड के आरोपित की हत्या
मुथूट फाइनेंस से सोना लूटकांड मामले में पहले भी एक आरोपित की हत्या हो चुकी है. 3 जनवरी 2020 को हाजीपुर जेल में बंद सोना लूटकांड मामले के आरोपित मनीष तेलिया की जेल के अंदर ही गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. इस हत्याकांड में देश के कई राज्यों में सोना लूट की घटना को अंजाम देने वाले कुख्यात के नाम आये थे. वहीं रविवार की रात आरएन कॉलेज के समीप मुथूट फाइनेंस से सोना लूटकांड के एक अन्य आरोपित युशूफ कैसर उर्फ राजहनी की बाइक सवार चार अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी.
क्या कहती है पुलिस
रविवार की रात करीब 9.45 बजे बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी है. मृतक राजहनी मुथूट फाइनेंस से सोना लूटकांड मामले का आरोपित था. करीब छह महीने पहले वह जेल से बाहर आया था. सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस अपराधियों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. -ओम प्रकाश, सदर एसडीपीओ