19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: अपराधियों से सांठगांठ पड़ी महंगी, हाजीपुर GRP के थानाध्यक्ष समेत तीन निलंबित, ऑनलाइन ली थी रिश्वत

आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों से सांठगांठ करना हाजीपुर रेलवे पुलिस पोस्ट के प्रभारी जयसिंह तियु, जमादार मो. मुस्तकीम और सिपाही कमलेश पासवान को महंगा पर गया. एसपी डॉ कुमार आशीष ने तीनों निलंबित कर दिया है.

Bihar News: ट्रेन और रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा में लगी रेल पुलिस की एक नयी करतूत सामने आयी है. पकड़े गये कुख्यात अपराधी को छोड़ने के लिए रेल पुलिस ने 15000 रुपये ऑनलाइन रिश्वत ली. इसकी शिकायत किसी ने गोपनीय तरीके से अपर पुलिस महानिदेशक (रेलवे) को कर दी. इसके बाद अपर पुलिस महानिदेशक ने इसकी गहराई से जांच-पड़ताल शुरू करायी. रेल एसपी मुजफ्फरपुर के आदेश पर मुख्यालय डीएसपी अतनु दत्ता ने जांच शुरू की, तो परत- दर -परत मामले की पूरी सच्चाई सामने आने लगी. इस संबंध में रेल एसपी मुजफ्फरपुर ने प्रेस रिलीज जारी कर मीडिया को जानकारी दी है.

जांच करने में लगा पांच महीने का वक्त

वैज्ञानिक तरीके से हुई इस मामले जांच में लगभग पांच महीने का समय लगा. इसके बाद मामले में दोषी मानते हुए सोमवार को एसपी डॉ कुमार आशीष ने हाजीपुर रेलवे पुलिस पोस्ट के प्रभारी जयसिंह तियु, जमादार मो. मुस्तकीम और सिपाही कमलेश पासवान को निलंबित कर दिया है. साथ ही तीनों से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए सभी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गयी है. एसपी ने बताया कि कठोर से कठोर सजा दी जायेगी. इसके लिए वैज्ञानिक तरीके से हुई जांच में पुलिस के पास पर्याप्त साक्ष्य माैजूद है.

निजी मोबाइल से रेल जीआरपी प्रभारी करते थे अपराधी से बातचीत

बताया गया कि रिश्वत लेने की यह घटना 21 फरवरी 2023 की ही है. सोनपुर के गिरफ्तार कुख्यात अपराधी बनरा को छोड़ने के लिए जमादार और सिपाही ने ऑनलाइन डिजिटल वॉलेट के माध्यम से 15 हजार रुपये रिश्वत लिये थे. इसके बाद बनरा अपने संदिग्ध मोबाइल नंबर से लगातार थानाध्यक्ष जयसिंह तियु से बात करते रहा. जयसिंह तितु अपने निजी नंबर से लगातार कुख्यात बनरा से घंटों-घंटों बातचीत करते थे. इस दौरान केस के आइओ मो. मुस्ककीम एवं मुंशी से रुपये का लेन देन करवाया. इस दौरन पैसे के लेनदेन के लिए कई तरह के हथकंडे अपनाए गए.

रुपयों के लेनदेन में तीनों का हाथ होने के मिले साक्ष्य

बताया गया कि केस के आइओ मो. मुस्ककीम को पता था कि पैसे का आदान-प्रदान किया गया था. साथ ही रुपये वापस करने के लिए आवेदक को बोलना. आवेदक को पुलिस स्टेशन बुलाना और फोन करके उसे डराना और जो कुछ हुआ उसके बारे में वरीय पदाधिकारी को जानकारी नहीं देना. इसके अलावा, मुंशी का पूरे दिन पुलिस स्टेशन के आस पास दिखना, भले ही वह छुट्टी पर था, जिसका मतलब है कि तीनों का पैसे के लेनदेन के मामले में हाथ है.

तीनों का तत्काल प्रभाव से निलंबित कर लाइन हाजिर किया गया

जांच अधिकारी ने सिपाही कमलेश पासवान को पूरे प्रकरण का मास्टरमाइंड माना है. उसने 20 व 21 फरवरी को छुट्टी में होते हुए भी बनरा के खिलाफ थाना पहुंच कर प्राथमिकी दर्ज की. इसके बाद 21 फरवरी को पूरे दिन स्टेशन रोड में मंडराते रहा. डीएसपी ने एक सुनियोजित तरीके से थानाध्यक्ष, जमादार और सिपाही द्वारा अपराध को बढ़ावा देने में मदद करने के साथ अपराधी से ऑनलाइन रिश्वत लेने की रिपोर्ट की है. तीनों का तत्काल प्रभाव से निलंबित कर लाइन हाजिर किया गया है. साथ ही विभागीय कार्रवाई के विरुद्ध स्पष्टीकरण की मांग की गई है.

Also Read: फलों की खेती कर किसान हो सकते हैं मालामाल, बिहार सरकार दे रही अनुदान, जानें कैसे करें आवेदन

जम्मूतवी – कोलकाता एक्सप्रेस का ड्राइवर भी रेड सिग्नल क्रॉस करने के बाद निलंबित

इधर, पूर्व मध्य रेल के भभुआ रोड स्टेशन पर रविवार की सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. जम्मू से हावड़ा की ओर जाने वाली कोलकाता एक्सप्रेस भभुआ रोड स्टेशन पर रुकने के बजाय लाल सिग्नल पार कर गयी. हालांकि समय रहते ही स्टेशन मास्टर और गार्ड ने सूझ-बूझ दिखायी और ट्रेन को रिवर्सल लाइन में खड़ा किया गया. इसके बाद इसकी सूचना कंट्रोल को दी गयी. सूचना पर हाजीपुर जोन से सीएसओ व मुगलसराय से डीआरएम सहित कई अधिकारी भभुआ रोड पहुंचे, जहां मामले की जांच कर गार्ड और ड्राइवर को हटा दूसरे गार्ड और ड्राइवर के सहारे करीब दो घंटे 45 मिनट बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया. बताया जाता है कि गोमो के एक ड्राइवर बीके सिंह की लापरवाही सामने आयी है. इसके बाद रेलवे के वरीय अधिकारियों द्वारा मामले की जांच की गयी. जांच के दौरान बीके सिंह की लापरवाही सामने आयी. इसके बाद ड्राइवर बीके सिंह को निलंबित कर दिया गया. मामले की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें