19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hajipur: सड़क पर दौड़ती कार में अचानक लगी आग, दो महिला समेत 5 कार सवार बाल-बाल बचे

हाजीपुर-पटना मुख्य मार्ग पर चलती कार में आग लग गई. किसी तरह आनन-फानन में चालक समेत पांच लोगों ने चलती कार से कूद कर अपनी जान बचाई. कार में दो महिलाएं भी सवार थी. देखते ही देखते आग ने इतना भयंकर रूप ले लिया कि कुछ ही देर में कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई.

हाजीपुर. बिहार के वैशाली से अभी तक की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. हाजीपुर-पटना मुख्य मार्ग पर चलती कार में आग लग गई. आग लगने के बाद कार में सवार लोगों के बीच अफरातफरी मच गई. किसी तरह आनन-फानन में चालक समेत पांच लोगों ने चलती कार से कूद कर अपनी जान बचाई. कार में दो महिलाएं भी सवार थी. देखते ही देखते आग ने इतना भयंकर रूप ले लिया कि कुछ ही देर में कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस और दमकल की टीम पहुंचकर आग पर काबू पाया.

घटना स्थल पर मची अफरा-तफरी

बताया जा रहा है कि गाड़ी में सवार लोग पटना से समस्तीपुर जा रहे थे. कार जैसे ही पासवान चौक की समीप पहुंची तो धुआं उठने लगा. कार से धुआं उठता देख चालक ने गाड़ी को सड़क के किनारे खड़ा कर दिया. चालक की सुझबुझ से सभी यात्रियों को कार से सुरक्षित निकाला गया. स्थानीय लोगों ने मिट्टी और पानी से कार में लगी आग को नियंत्रित करने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. इस घटना की सूचना मिलने पर दमकलकर्मियों के साथ पहुंची पुलिस ने आग पर काबू पाया.

Also Read: Mushroom: मशरूम से तैयार बिस्कुट-चॉकलेट और कैंडी का अब ले सकेंगे स्वाद, मुजफ्फरपुर की महिलाएं कर रही तैयार
घटना के बाद हाईवे पर जाम

घटनास्थल पर लोगों की भीड़ के कारण हाईवे पर जाम लग गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम को हटाया. बताया जा रहा है कि कार में सवार लोग पटना से समस्तीपुर जा रहे थे. कार में दो महिलाओं के साथ एक बच्ची और दो पुरुष सवार थे. इस घटना में किसी का कोई नुकसान नहीं हुआ है. जानकारी के अनुसार अचानक से गाड़ी रुकी और वहां पर स्पार्किंग हुआ. जिसके बाद पूरे कार में आग लग गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें