23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Haryana: बाइक पर साथ जाने से इनकार करने पर महिला को हेलमेट से पीटा, वीडियो हुआ वायरल

Haryana Crime News: हरियाणा के गुरुग्राम से सामने आए एक सीसीटीवी फुटेज में कमल नाम के शख्स को एक महिला को बाइक पर बैठने से मना करने पर हेलमेट से पिटाई करते हुए देखा जा सकता है.

Haryana Crime News: हरियाणा के गुरुग्राम में एक शख्स को बीच सड़क पर महिला को हेलमेट से मारते हुए कैमरे में कैद किया गया है. सीसीटीवी फुटेज में कमल नाम के शख्स को एक महिला को बाइक पर बैठने से मना करने पर हेलमेट से पिटाई करते हुए देखा जा सकता है.

गंभीर रूप से घायल हुई महिला

पुलिस के अनुसार, यह वाकया तब हुआ जब महिला ने इस शख्‍स के साथ बाइक पर जाने से इनकार कर दिया. गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए अस्‍पताल ले जाया गया है. न्‍यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में गुरुग्राम के एसीपी मनोज ने बताया कि बाइक पर साथ में जाने से इनकार करने पर कमल नाम के व्‍यक्ति ने अपने पड़ोस में रहने वाली महिला को हेलेमेट से पीटा.

घटना का वीडियो हुआ वायरल

सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि बाइक पर सवार व्‍यक्ति एक ऑटो रिक्‍शा के पास रुकता है, जिसमें से एक महिला बाहर निकलती है. कुछ देर की बातचीत के बाद यह शख्स महिला को हेलमेट से मारना शुरू कर देता है. इस दौरान ऑटो रिक्‍शा के ड्राइवर ने बीच बचाव की कोशिश की. वहीं, महिला अपने हैंडबेग से इस व्‍यक्ति को जवाब देती है. बाद में अन्‍य लोग भी मौके पर एकत्रित हो जाते हैं और धक्‍का देकर आरोपी कमल को महिला से दूर कर देते हैं.

एफआईआर दर्ज

गुरुग्राम के एसीपी मनोज ने बताया कि मामले में भारतीय दंड संहिता की विभिन्‍न धाराओं के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की गई है और जांच की जा रही है. हरियाणा के यमुना नगर में एक महिला के अपहरण के प्रयास से बाल-बाल बचने के कुछ दिनों बाद ही यह घटना सामने आई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें