भिवानी (Haryana News) : गांव की महिला से मामूली कहासुनी क्या हुई, उसे बहाने से घर बुलाकर पूरे परिवार ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. उसके सिर पर की गई ईंट से वार घातक साबित हुई. खबर पाकर पहुंचे उसके परिजनों को भी देर तक उसके पास जाने नहीं दिया. मृतक के भाई की तहरीर पर महिला व उसके तीन बेटों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.
गांव बडेसरा निवासी 35 वर्षीय सोमवीर गांव में ही मेहनत मजदूरी करता था. शनिवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे सोमवीर के परिजनों के पास किसी ने सूचना दी कि उसका रामनिवास के घर में झगड़ा हो रहा है. परिजन वहां पहुंचे तो आरोपियों ने उन्हें घर में नहीं घुसने दिया और गेट बंद रखा. काफी देर बाद परिजन किसी तरह घर के अंदर दाखिल हुए तो सोमवीर फर्श पर खून से लथपथ पड़ा था. उसके पास ही खून से सनी ईंट भी पड़ी थी.
मृतक के छोटे भाई कर्मवीर ने बताया कि सोमवीर के सिर में गहरा घाव था, वही उसकी मौत की वजह बनी. परिजन खून से लथपथ सोमवीर को पहले धनाना सीएचसी लेकर गए, जहां से उसे भिवानी अस्पताल रेफर किया था. वहां प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया, लेकिन सोमवीर ने पीजीआई ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया. उसके भाई का आरोप है कि आरोपी महिला सुरज के साथ मामूली कहासुनी हुई थी. उसी रंजिश में उसे घर बुलाकर उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.
गांव बडेसरा निवासी 35 वर्षीय सोमबीर तीन भाइयों व एक बहन में तीसरे नंबर पर था. उसके छोटे भाई कर्मवीर ने बताया कि उसका कुछ साल पहले अपनी पत्नी से तलाक हो चुका था. उसका एक छह साल का बेटा है जो उसके परिवार के पास ही रहता है। सोमवीर व उसके परिवार की किसी से कोई पुरानी दुश्मनी भी नहीं थी। मामूली सी कहासुनी में उसकी हत्या कर दी गई.
गांव बडेसरा में चर्चित हत्याकांड के बाद से ही लगातार पुलिस तैनाती है. सोमवीर के मकान से कुछ दूरी पर ही पुलिस गांव में तैनात थी. चुनावी रंजिश की वजह से बीते सालों से बडेसरा में एक के बाद एक कई हत्याएं हो चुकी हैं. तब से ही गांव में दोनों पक्षों के बीच खूनी संघर्ष चला आ रहा है. ताजा वारदात के दौरान भी गांव में पुलिस तैनात थी, मगर उन्हें इस हत्याकांड की भनक तक नहीं लगी, क्योंकि आरोपियों ने सोमवीर को घर के अंदर बंद कर पीटा था.
एसएचओ बवानीखेड़ा हरिओम ने बताया कि युवक की पीट-पीटकर हत्या किए जाने की सूचना मिली थी. पुलिस ने इस संबंध में गांव की महिला व उसके तीन बेटों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है.
Posted By : Amitabh Kumar