6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नूंह हिंसा: जानें कौन हैं मामन खान जिनकी गिरफ्तारी के बाद मोबाइल इंटरनेट सेवा कर दी गई सस्पेंड

Nuh Violence : नूंह हिंसा मामले में हरियाणा पुलिस पूरी तरह से सक्रिय नजर आ रही है. मामले में कांग्रेस विधायक मामन खान को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके बाद नूंह जिले में दो दिनों के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवा निलंबित कर दिया गया है. जानें मामले पर क्या है ताजा अपडेट

Nuh Violence : हरियाणा के नूंह जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवा को सस्पेंड कर दिया गया है. यह फैसला कांग्रेस विधायक की गिरफ्तारी के बाद लिया गया. जानकारी के अनुसार 31 जुलाई को हुई हिंसा के संबंध में कांग्रेस विधायक मामन खान की गिरफ्तारी के कुछ घंटों बाद राज्य सरकार ने दो दिन के लिए मोबाइल इंटरनेट और बड़ी संख्या में एसएमएस भेजने की सेवा को सस्पेंड करने का शुक्रवार को आदेश दिया और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी. हालांकि इस संबंध में जारी एक सरकारी आदेश में विधायक खान की गिरफ्तारी के बारे में कोई जिक्र नहीं किया गया है.

क्या है आदेश में

गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टी. वी. एस. एन प्रसाद द्वारा एक आदेश जारी किया गया है जिसमें कहा गया कि हरियाणा राज्य के नूंह जिले में शांति एवं सौहार्द में किसी भी प्रकार के खलल को रोकने के लिए इंटरनेट सेवा को सस्पेंड करने का फैसला लिया गया है. जो आदेश जारी किया गया है, वो 15 सितंबर पूर्वाह्न 10 बजे से 16 सितंबर रात 11 बजकर 59 मिनट तक प्रभावी रहेगा. आगे प्रसाद ने कहा कि 14 सितंबर को नूंह के उपायुक्त के अनुरोध के जरिए मेरे संज्ञान में यह बात लाई गई कि जिले में तनाव, आंदोलन, सार्वजनिक एवं निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाए जाने और शांति एवं सौहार्द को भंग किए जाने का खतरा है.

Undefined
नूंह हिंसा: जानें कौन हैं मामन खान जिनकी गिरफ्तारी के बाद मोबाइल इंटरनेट सेवा कर दी गई सस्पेंड 3

पूरे नूंह जिले में पर्याप्त पुलिस बल तैनात

हरियाणा पुलिस की ओर से जो जानकारी दी गई है, उसके अनुसार नूंह में सांप्रदायिक हिंसा के बाद फिरोजपुर झिरका के विधायक खान को प्राथमिकी में आरोपी नामित किया गया है. उन्हें देर रात गिरफ्तार किया गया. विधायक खान की गिरफ्तारी के बाद पूरे नूंह जिले में पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने का काम किया गया है. कोर्ट परिसर में और उसके आस-पास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, जहां पुलिस खान को पेश करने वाली है.

Also Read: नूंह हिंसा के मुख्य आरोपी मोनू मानेसर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया, सुबह हुई थी गिरफ्तारी

यदि आपको याद हो तो हरियाणा सरकार ने 31 जुलाई को हुई हिंसक घटनाओं के बाद पिछले महीने भी नूंह जिले में कई दिनों के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवा को निलंबित किया था.

MLA भी आम नागरिक है : देवेंदर सिंह बबली

नूंह हिंसा मामले में हरियाणा कांग्रेस विधायक मामन खान की गिरफ्तारी पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री देवेंदर सिंह बबली ने कहा कि हरियाणा के भाईचारे को खराब करने में कोई भी इंसान लिप्त पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. MLA भी आम नागरिक है और अगर गलती की है तो उस पर कानूनी कार्रवाई बनती है और कार्रवाई होगी. वहीं धीरेंद्र खड़गता ( DC, नूंह) ने कहा कि अप्रिय घटना ना हो इसलिए हमने धारा 144 लागू की है. हमने इंटरनेट भी बंद करने के आदेश दिए हैं. हमने लोगों से अपील की है कि वे जुमा की नमाज़ घर में करें. जैसे स्थिति सामान्य होगी हम सामान्य स्थिति की ओर आने लगेंगे.

कुछ यूट्यूब और टेलीग्रम चैनल ऐसे हैं जिनका कनेक्शन पाकिस्तान से

नरेंद्र बिजारनिया (SP, नूंह) ने कहा कि अब तक 60 FIR दर्ज़ की हैं और 330 लोगों को गिरफ्तार किया है. सोशल मीडिया से हिंसा भड़काने को लेकर 11 लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज़ हुए हैं और 5 लोग गिरफ्तार किये गये हैं. जांच में पाया गया है कि कुछ यूट्यूब और टेलीग्रम चैनल ऐसे हैं जिनका कनेक्शन सीमा पार (पाकिस्तान) से है. इनका किसी भी अप्रीय घटना में हिंसा भड़काने का काम होता है.

Undefined
नूंह हिंसा: जानें कौन हैं मामन खान जिनकी गिरफ्तारी के बाद मोबाइल इंटरनेट सेवा कर दी गई सस्पेंड 4
Also Read: नूंह हिंसा: एक्शन में हरियाणा पुलिस, कांग्रेस विधायक मामन खान गिरफ्तार

कौन हैं मामन खान जानें ?

गिरफ्तारी के बाद मामन खान चर्चा में आ गये हैं. तो आपको बता दें कि यह वह नाम है जिसका संबंध कांग्रेस से है. दरअसल,मामन खान हरियाणा की फिरोजपुर झिरका सीट से विधायक हैं. नूंह हिंसा केस में गिरफ्तारी के बचने के लिए खान ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी जिसपर गुरुवार को सुनवाई हुई. खान ने मंगलवार को कोर्ट का रुख कर गिरफ्तारी से राहत का अनुरोध किया था और दावा किया था कि उन्हें इस मामले में फंसाने का काम किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें