हजारीबाग : राष्ट्रीय सेवा योजना संत कोलंबा कॉलेज ने पोषण अभियान के तहत पोषण कार्यक्रम चलाया. अध्यक्षता डॉ सरिता सिंह ने की. टीम लीडर अविनाश कुमार के नेतृत्व में पोषण अभियान को गांव-गांव तक पहुंचाने तथा भारत को कुपोषण मुक्त बनाने का संकल्प लिया गया. डॉ सरिता सिंह ने कहा कि शरीर के विकास के लिए उचित पोषण जरूरी है.
हम जितने भी अनाज खाते हैं, उसमें रासायनिक उर्वरकों का समावेश होता है. जिससे अनेक प्रकार की बीमारियां होती है. इस समस्या को खत्म करने के लिए जैविक खाद्य से फले-फूले अनाजों, सब्जियों तथा फलों का प्रयोग करने की बात कही. मौके पर स्वयंसेवक रंजन सिंह, सोनू स्वराज, शम्मा, आशीष, प्रीति, ज्योति, मनिता, आकांक्षा, अदिति, वीरेंद्र, लवली, सुजीत, कृष्णा, प्रतीक्षा, तरन्नुम, श्रेया, करिश्मा, कृति, रानी, आकाश, वैष्णवी, अलका ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया.