22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़कागांव में 2 नाबालिग बच्चियों को मिलेगी सुरक्षा, पुलिस प्रशासन के आश्वासन के बाद खत्म हुआ भूख हड़ताल

हजारीबाग के बड़कागांव में दो नाबालिग बच्चियों के साथ मारपीट और उठा-बैठक कराने का मामला तूल पकड़ा. विरोध में लोगों ने भूख हड़ताल शुरू की, लेकिन पुलिस प्रशासन के आश्वासन के बाद अनशन खत्म किया गया. दोनों बच्चियों को सुरक्षा देने की बाद कही गयी है.

Jharkhand News: हजारीबाग जिला अंतर्गत बड़कागांव के सिरमा गांव में दो नाबालिग बच्ची के साथ मारपीट और उठा-बैठक कराने का वीडियो वायरल होने का मामला गरमा गया है. विरोध में लोगों ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू किया. भूख हड़ताल की जानकारी मिलते ही दूसरे दिन पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचे. एसडीपीओ की पहल और थाना प्रभारी के लिखित आश्वासन के बाद लोगों ने भूख हड़ताल खत्म कर दी. पुलिस ने दोनों नाबालिग बच्चियों को सुरक्षा देने की बात कही. मालूम हो कि पुलिस ने इस मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

क्या है मामला

बड़कागांव थाना अंतर्गत सिरमा गांव में दो नाबालिग दो बहनों के साथ गांव के ही कुछ युवकों ने मारपीट कर उठा-बैठक कराने का वीडियो वायरल किया. सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला तूल पकड़ने लगी. इस मामले में बड़कागांव थाना में दो अलग-अलग मामला दर्ज कराया गया था. दर्ज मामले के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी कर हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

एक-दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज

इस मामले में पोस्को एक्ट के तहत मोहम्मद वसीम, शाजीबुल्ला, मोहम्मद नजिम, मोहम्मद साकिब, मोहम्मद तौकीर, मोहम्मद आसिफ को नामजद एवं 5 अज्ञात लोगों के विरोध का मामला दर्ज हुआ था. इस मामले में बड़कागांव थाना की पुलिस ने छापामारी कर मोहम्मद नदीम एवं मोहम्मद साकिब को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया. वहीं, दूसरे मामले में मोहम्मद मोसोद्दीक के लिखित आवेदन पर धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने के मामले में दो नाबालिग समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया.

Also Read: हजारीबाग की बेटी रक्षा ने बढ़ाया मान, दक्षिण कोरिया में आयोजित ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जीता गोल्ड

दोनों बच्चियों को मिलेगी सुरक्षा

इधर, अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल के दूसरे दिन एसडीपीओ अमित सिंह, इस्पेक्टर श्याम चंद्र सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र पांडेय, थाना प्रभारी विनोद तिर्की मौके पर पहुंचे. पुलिस प्रशासन के आश्वासन के बाद भूख हड़ताल को खत्म किया गया. इस दौरान दोनों नाबालिग लड़की को सुरक्षा उपलब्ध कराने और सही तरीके से जांच का आश्वासन दिया गया.

भूख हड़ताल में बैठने वाले लोग

भूख हड़ताल में अमन कुमार, शेर सिंह, सुशांत मेहता, अभिषेक वर्मा, दीपू वर्मा, प्रमोद कुमार, आदित्य कुमार, संतोष कुमार, रॉकी कुमार पांडेय, सुनील कुमार, मुकेश कुमार, राहुल कुमार, सूरज कुमार, संतोष कुमार, अभिषेक कुशवाहा, सनी कुमार, पप्पू यादव और पंचम यादव हैं. जबकि दूसरे दिन पूनम साव एवं शिव शंकर कुमार अनशन पर बैठे थे.

भाजपा ने किया समर्थन

भूख हड़ताल में बैठे लोगों को भाजपा ने समर्थन किया. इस दौरान भाजपा सांसद प्रतिनिधि पूनम साव के नेतृत्व में दर्जनों भाजपाई ने न्याय की गुहार लगाई. इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा जिला सोशल मीडिया प्रभारी शिव शंकर उर्फ शिबू मेहता, उदय कुमार मेहता, भाजपा के महामंत्री सुमन गिरी, शंभू सोनी, शिवम कुमार चौरसिया, विकास कुमार, राकेश कुमार, पवन कुमार, भरत कुमार, टिंकू कुमार, अजय कुमार, प्रणव कुमार, चक्रधारी कुमार, प्रदीप कुमार, हीरालाल साव, लालदेव महतो, विनोद महतो, मनीष कुमार पांडेय, प्रह्लाद कुमार, नंदकिशोर, मोनी वर्मा, मुकेश सोनी, सत्येंद्र कुमार, संतोष नायक, भोला प्रसाद दांगी, वासुदेव महतो, रविकांत कुमार आदि शामिल हुए.

Also Read: Jharkhand News: सात माह बाद ‘कृष’ को पाकर माता-पिता के आंखों में छलके आंसू, दुमका CWC ने सौंपे बच्चे

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें