इचाक/ पदमा (हजारीबाग), रामशरण शर्मा : हजारीबाग जिले के इचाक- पदमा थाना सीमा क्षेत्र के सालपरनी जंगल से सटे चमेली झरना में 36 घंटे के भीतर तीन शव बरामद हुआ. शुक्रवार को 13 वर्षीय एक लड़की का शव मिला. इससे पहले गुरुवार को युवक-युवती का शव मिला था. एक साथ तीन युवक-युवती का शव मिलने की चर्चा पूरे क्षेत्र में जोरों पर है. तीनों की पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
चमेली झरना से तीन युवक-युवती का मिला शव
बता दें कि चमेली झरना से गुरुवार को एक युवक-युवती का शव तैरते हुए मिला. इसके बाद शुक्रवार की सुबह एक लड़की का शव मिला. ग्रामीणों ने इसकी सूचना इचाक व पदमा पुलिस को दिया. सूचना पाकर पदमा थाना प्रभारी शिवदयाल सिंह व इचाक थाने के एएसआई पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया और शव को पानी से निकालकर मुर्दा कल्याण समिति के सदस्यों के सहयोग से पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज, हजारीबाग भेज दिया गया.
Also Read: झारखंड में आज से नहीं हो सकेगी किसी भी घाट से बालू की निकासी, NGT ने लगायी रोक
शवों की शिनाख्त नहीं हुई : प्रशिक्षु आईपीएस
प्रशिक्षु आईपीएस सह इचाक थाना प्रभारी कुमार शिवाशीष ने कहा कि शवों की पहचान अभी तक नहीं हुई है. ना ही किसी ग्रामीण ने आवेदन दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के कारणों का पता चलेगा और शवों की पहचान के लिए अखबारों में प्रकाशन कराया जाएगा, ताकि पहचान हो सके.
घटना की जांच के लिए कमिटी गठित : एसपी
चमेली झरना में तीन शव मिलने पर पुलिस अधीक्षक चौथे मनोज रतन ने कहा कि 24 अगस्त को चमेली झरना में मिले दोनों शव की शिनाख्त नहीं हुई है. दोनों युवक-युवती आसपास गांव के होने का अंदेशा जताया जा रहा है. 25 अगस्त को एक लड़की का शव मिलने पर इस घटना की जांच के लिए कमिटी का गठन किया गया है.
तीन शव को मिलने की इलाके में सनसनी, घटना से क्षेत्र के लोग परेशान
चमेली झरना में 24 अगस्त को एक युवक व युवती का शव और 25 अगस्त को एक लड़की का शव यानी 36 घंटे के भीतर तीन शव मिलना चर्चा का विषय बना हुआ है. इस घटना के बाद से क्षेत्र के लोग परेशान भी हैं.
गुरुवार को चमेली झरना में तैरता मिला था युवक-युवती का शव
बता दें कि गुरुवार को इचाक-पदमा थाना सीमा पर स्थित सालपरनी चमेली झरना से एक युवक व युवती का शव इचाक पुलिस ने बरामद किया था. पानी से शव को निकाल कर जांच की गयी. युवती काले रंग की जींस और गुलाबी शर्ट पहनी थी, जबकि युवक काला जींस और शर्ट में है. दोनों की उम्र 17 से 21 वर्ष के बीच बतायी जा रही है. थाना प्रभारी धनंजय सिंह ने कहा कि मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है. पानी में रहने से शव फूल गया है. इससे चेहरा पहचानने योग्य नहीं है. दोनों शव को कब्जा में लेकर मुर्दा कल्याण समिति के सदस्यों के सहयोग से पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल अस्पताल हजारीबाग भेज दिया गया है.
जांच में जुटी पुलिस
जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह में चमेली झरना में ग्रामीणों ने दो शव को तैरते देखा. इसकी सूचना पदमा पुलिस को दी. पुलिस जवानों के साथ पदमा थाना प्रभारी शिवदयाल सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. शव को निकलवाने का प्रयास किया जाने लगा. स्थानीय लोगों के सहयोग से पानी में तैरते दोनों शव को निकाला गया. इसी दौरान घटना की सूचना पाकर इचाक थाना के एसआइ मनोज कुमार राणा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस के अनुसार, युवती का शव इचाक थाना क्षेत्र और युवक के शव को पदमा थाना क्षेत्र से बरामद किया गया है. पोस्टमार्टम से ही युवक-युवती की मौत के कारणाें का पता चल सकता है. प्रेम प्रसंग में हत्या, आत्महत्या या सेल्फी लेने के दौरान फिसल कर गिरने से मौत हुई है, इन सभी बिंदुओं को केंद्र में रख कर दोनों थाना की पुलिस जांच में जुट गयी है.
Also Read: नक्सलियों के ठिकानों में घुसेगी पुलिस, झारखंड व छत्तीसगढ़ की पुलिस ने बनायी रणनीति