23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो ट्रकों की टक्कर से हजारीबाग के बरही चौक पर लगी आग, चार वाहन जलकर राख, ऐसे टला बड़ा हादसा

Jharkhand News, हजारीबाग न्यूज (जावेद इस्लाम) : झारखंड के हजारीबाग जिले में बुधवार की रात करीब साढ़े बारह से एक बजे के बीच एनएच-33, एनएच 31 व ओल्ड जीटी रोड पर स्थित बरही चौराहा पर वाहनों में भयंकर आग लग गयी. इसमें दो ट्रक, एक पिकअप वैन, एक ओमनी वैन व दो ठेला जलकर राख हो गए. चौक पर मौजूद ड्रम दुकान के कुछ खाली ड्रम भी जल गए. हालांकि घटना स्थल पर मौजूद सभी दुकान आग की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए, नहीं तो जान-माल के भारी नुकसान की आशंका थी.

Jharkhand News, हजारीबाग न्यूज (जावेद इस्लाम) : झारखंड के हजारीबाग जिले में बुधवार की रात करीब साढ़े बारह से एक बजे के बीच एनएच-33, एनएच 31 व ओल्ड जीटी रोड पर स्थित बरही चौराहा पर वाहनों में भयंकर आग लग गयी. इसमें दो ट्रक, एक पिकअप वैन, एक ओमनी वैन व दो ठेला जलकर राख हो गए. चौक पर मौजूद ड्रम दुकान के कुछ खाली ड्रम भी जल गए. हालांकि घटना स्थल पर मौजूद सभी दुकान आग की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए, नहीं तो जान-माल के भारी नुकसान की आशंका थी.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चौक से गुजर रहे एक भारी ट्रक ने दूसरे ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें स्पार्क के साथ एक ट्रक की तेल टंकी फट गयी और आग लग गई. देखते ही देखते दोनों ट्रक आग की लपट में घिर गये. आग ने वहां पहले से खड़ी एक पिकअप वैन व एक ओमनी वैन, दो ठेला को भी लपेटे में ले लिया. सभी धू-धू कर जलने लगे. घटना के बाद आसपास के निवासी अपने-अपने घरों से निकले और आग बुझाने की कोशिश करने लगे. पुलिस प्रशासन को भी घटना की सूचना दी गयी.

Also Read: Jharkhand Crime News : शादी के महज कुछ ही दिनों बाद पति-पत्नी ने आखिर क्यों कर ली खुदकुशी, पढ़िए ये रिपोर्ट
Undefined
दो ट्रकों की टक्कर से हजारीबाग के बरही चौक पर लगी आग, चार वाहन जलकर राख, ऐसे टला बड़ा हादसा 3

सूचना पाकर बरही एसडीओ डॉ कुमार ताराचन्द, डीएसपी नाज़िर अख्तर, थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी सहित प्रशासनिक अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और करीब डेढ़ से दो बजे के बीच दमकल गाड़ी आई. एक घंटे से अधिक मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया जा सका. घटना में जल गई पिकअप वैन चौक के आलू व्यवसायी दशरथ प्रसाद के पुत्र बंटी व ओमनी वैन बस एजेंट गुड्डू जायसवाल के भाई पंकज जायसवाल का बताया जा रहा है. ये लोग अपने वाहन को रात में चौक पर इसी जगह खड़ा किया करते थे. घटना में जले ड्रम महेंद्र ड्रम वाला का है, जबकि दोनों ठेला फल दुकान चंद्रिका की थी. इनके अनुसार करीब पचास हजार का नुकसान हुआ है.

Also Read: Corona Vaccination In Jharkhand : 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का रांची में 45 केंद्रों पर टीकाकरण, ये है आपका नजदीकी सेंटर, पढ़िए पूरी लिस्ट
Undefined
दो ट्रकों की टक्कर से हजारीबाग के बरही चौक पर लगी आग, चार वाहन जलकर राख, ऐसे टला बड़ा हादसा 4

घटना स्थल पर मौजूद संतोष मधेशिया का लेमचा स्वीट्स, सीता राम के मोनिका स्वीट्स,अशोक मधेशिया का चाय दुकान, राजू मधेशिया का जेनरल स्टोर व गुप्ता एम्पोरियम जलने से बच गया. बरही डीएसपी नाजिर अख्तर व थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. यदि कोई दोषी पाए जाएंगे तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast : झारखंड के धनबाद समेत कई जिलों में वज्रपात के साथ बारिश की संभावना, पढ़िए मौसम वैज्ञानिकों का पूर्वानुमान

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें