राज्य स्तरीय आकांक्षा में हजारीबाग सरकारी स्कूल के 11 विद्यार्थियों ने मेडिकल, इंजीनियरिंग एवं क्लैट परीक्षा में सफलता हासिल की है. राज्य स्तरीय नोडल पदाधिकारी ने हजारीबाग जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूची भेजी है. सबसे अधिक क्लैट में पांच विद्यार्थी हार्दिक कुमार, नितेश उरांव, सोनू कुमार, अनिल मरांडी और अकाश कुमार नायक ने सफलता प्राप्त की है. मेडिकल में चार विद्यार्थी कशिश कुमारी, समीर कुमार, हिमांशु राज व जीतू यादव और इंजीनियरिंग में दो विद्यार्थी आनंद बैग व लखन मुर्मू में सफलता प्राप्त की है.
सफल विद्यार्थियों का सत्र 2023-25 में नामांकन लिया जायेगा. 25 से 31 जुलाई तक अमर शहीद ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव जिला विद्यालय रांची में नामांकन होगा. नामांकन के लिए विद्यार्थियों को आकांक्षा परीक्षा का प्रवेश पत्र, मैट्रिक का प्रवेश पत्र, अंकपत्र, पंजीयन पत्र, माइग्रेशन प्रमाणपत्र, प्रोविजनल प्रमाणपत्र, विद्यालय परित्याग प्रमाणपत्र, चरित्र प्रमाणपत्र, सिविल सर्जन द्वारा चिकित्सा प्रमाणपत्र, जाति, आय व आवासीय प्रमाणपत्र के साथ सभी प्रमाणपत्र सही होने संबंधी शपथ पत्र जमा करना होगा.
डीइओ उपेंद्र नारायण ने बताया कि सरकारी स्कूल में अध्ययनरत गरीब, असहाय व निर्धन परिवार के 11 विद्यार्थियों ने आकांक्षा कार्यक्रम के मेडिकल, इंजीनियरिंग व क्लैट परीक्षा में सफलता प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है. सफल विद्यार्थियों की पढ़ाई का पूरा खर्च अब राज्य सरकार उठायेगी.