Jharkhand news (जावेद इस्लाम, बरही, हजारीबाग) : हजारीबाग जिला अंतर्गत बरही के जवाहर घाटी में ऑटो खाई में गिर गया. ऑटो के खाई में गिरने से 3 यात्रियों की मौत हो गयी वहीं 6 घायल हो गये. घायलों को बरही अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हजारीबाग मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. ऑटो जवाहर घाटी में 20 फिट नीचे गिर गयी थी.
जवाहर घाटी में ऑटो के गिरने से जिन 3 यात्रियों की मौके पर हुई उनमें भुनेश्वर प्रसाद (45वर्ष) पिता स्वर्गीय लाटो पंडित ग्राम सूदन बरकट्ठा, मो असलम (35 वर्ष) पिता हाफिज अब्दुल जफर, ग्राम गुमो, झुमरी तिलैया और संगीता कुमारी (16 वर्ष) पिता महेंद्र भईंया, ग्राम इंदरवा, तिलैया बताया गया है. दूसरी बात है कि मृतक मो असलम ऑटो ड्राइवर था.
घटना में घायल कविता देवी पति वकील प्रसाद मेहता, करीना कुमारी (13 वर्ष) पिता वकील प्रसाद मेहता दोनों ग्राम बोंगा, गुड़िया देवी पति संजय रविदास, प्रीति कुमारी व मुकेश कुमार दोनों के पिता संजय रविदास कोडरमा निवासी घायल हो गये. घायलों को बरही अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हजारीबाग मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.
Also Read: कोडरमा के दिबौर घाटी में 3 वाहनों के बीच टक्कर, 2 लोगों की मौत, 7 घायल
घटना शुक्रवार दोपहर करीब 4:30 बजे की है. ऑटो बरही से पैसेंजर लेकर झुमरी तिलैया जा रहा था. बताया गया है कि ऑटो चालक से अनियंत्रित होकर खायी में जा गिरा जिससे यह हादसा हुआ. घटना की जानकारी मिलते ही सद्भवना मंच के राज सिंह चौहान, मो आजाद, चंदन व विहिप के गुरुदेव मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पतल पहुंचाने में सहायता की.
Posted By : Samir Ranjan.