19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गलवान घाटी के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए बड़कागांव के लोगों ने जलायी चाइनीज सामानों की होली

झारखंड के हजारीबाग जिला में भारत-चीन सीमा पर स्थित लद्दाख के गलवान घाटी में शहीद भारतीय सैनिकों को अनोखे अंदाज में श्रद्धांजलि दी. बड़कागांव प्रखंड के लोगों ने चाइनीज सामानों की होली जलायी और चीन से आयातित सामान नहीं खरीदने का संकल्प लिया. चीनी सैनिकों की हरकत की भी लोगों ने घोर निंदा की है.

बड़कागांव : झारखंड के हजारीबाग जिला में भारत-चीन सीमा पर स्थित लद्दाख के गलवान घाटी में शहीद भारतीय सैनिकों को अनोखे अंदाज में श्रद्धांजलि दी. बड़कागांव प्रखंड के लोगों ने चाइनीज सामानों की होली जलायी और चीन से आयातित सामान नहीं खरीदने का संकल्प लिया. चीनी सैनिकों की हरकत की भी लोगों ने घोर निंदा की है.

शनिवार (20 जून, 2020) को बड़कागांव के लोगों ने शहीद जवानों की आत्मा की शांति के लिए 1 मिनट का मौन रखा. इसके बाद प्रह्लाद कुमार गुप्ता ने चाइनीज मोबाइल फोन वीवो एवं ओप्पो मोबाइल को तोड़ कर जला दिया. ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) पार्टी के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल और विश्व हिंदू परिषद विहिप) के प्रखंड महामंत्री पिंटू गुप्ता ने अपनी दुकान में मौजूद सभी चाइनीज सामान जला दिये.

इसके अलावा सिविल सोसाइटी के प्रखंड अध्यक्ष मनोज गुप्ता, पूर्व पंचायत समिति सदस्य राजीव रंजन, विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष प्रो लाल देव महतो, मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्राचार्य मोहम्मद इब्राहीम, सिन्हा पुस्तक भंडार के रवि सिन्हा, प्रह्लाद गुप्ता, लक्ष्मण ठाकुर, भोला महतो, महेंद्र गुप्ता समेत अन्य लोगों ने चाइनीज सामानों को जला डाला.

Also Read: पिछले साल बेचा था धान अब तक नहीं हुआ भुगतान, लगभग 78 करोड़ रुपये है बकाया

सभी ने एक साथ संकल्प लिया कि वे अब चाइनीज सामान नहीं खरीदेंगे. प्रदर्शन के दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया. पूर्व पंचायत समिति सदस्य राजीव रंजन एवं मनोज गुप्ता ने कहा कि हम सभी भारतवासी अगर चीन के सामानों का बहिष्कार कर देंगे, तो चीन की अर्थव्यवस्था चरमरा जायेगी. वह कमजोर पड़ेगा और भविष्य में कभी भारत की ओर आंख उठाकर देखने की हिमाकत नहीं कर पायेगा.

उल्लेखनीय है कि गलवान घाटी में 15-16 जून की दरम्यानी रात चीनी सैनिकों के साथ हुई मुठभेड़ में एक अधिकारी समेत 20 जवान शहीद हो गये थे. शहीद जवानों में झारखंड के भी 2 जवान शामिल थे. गलवान घाटी में चीन की सेना की धोखेबाजी से पूरे देश में गुस्सा है और लोग अपने-अपने तरीके से ड्रैगन का विरोध कर रहे हैं.

Also Read: नीलांबर-पितांबर जल समृद्धि योजना से समृद्ध हो रही है बंजर जमीन

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें