18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालू माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, हजारीबाग के चौपारण में 25 हजार CFT बालू जब्त, तस्करों में हड़कंप

Jharkhand News (चौपारण, हजारीबाग) : झारखंड के हजारीबाग जिला अंतर्गत चौपारण प्रखंड में बालू से तेल निकालने का मामला कुछ दिनों से सुर्खियों में है. जिस पर प्रशासन ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए हजारी धमना बराकर नदी में 300 ट्रैक्टर तस्करों द्वारा डंप किये गये बालू को जब्त किया है. जब्त बालू को प्रशासन ने NHAI के अधीन कार्यरत रोड निर्माण कार्य में लगी राज केसरी कंपनी में डंप कर सुरक्षित रखने का आदेश जारी किया है. कंपनी द्वारा जब्त बालू को यार्ड से उठाकर कर पाण्डेयबारा में सुरक्षित रखा गया है.

Jharkhand News (अजय ठाकुर, चौपारण, हजारीबाग) : झारखंड के हजारीबाग जिला अंतर्गत चौपारण प्रखंड में बालू से तेल निकालने का मामला कुछ दिनों से सुर्खियों में है. जिस पर प्रशासन ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए हजारी धमना बराकर नदी में 300 ट्रैक्टर तस्करों द्वारा डंप किये गये बालू को जब्त किया है. जब्त बालू को प्रशासन ने NHAI के अधीन कार्यरत रोड निर्माण कार्य में लगी राज केसरी कंपनी में डंप कर सुरक्षित रखने का आदेश जारी किया है. कंपनी द्वारा जब्त बालू को यार्ड से उठाकर कर पाण्डेयबारा में सुरक्षित रखा गया है.

लगातार सूचना के बाद हरकत में आया प्रशासन

हजारी धमना बराकर नदी से बालू तस्करी की सूचना लगातार प्रशासन को मिल रही थी. सूचना के तहत बरही एसडीओ डॉ कुमार ताराचंद ने हजारी धमना पहुंचकर तस्करों द्वारा डंप किये गये बालू को जब्त कर लिया. प्रशासन की टीम को देखते ही तस्कर ट्रैक्टर लेकर फरार हो गये. एसडीओ ने जब्त बालू को राज केसरी कंस्ट्रक्शन कंपनी को उठाव कर अपने अधीन सुरक्षित रखने का आदेश दिया है.

तस्करों पर कार्रवाई की तैयारी

इस संबंध में पुलिस ने बताया कि वरीय अधिकारियों के आदेश के आलोक में यह कार्रवाई की जा रही है. प्रशासन का अभियान लगातार जारी रहेगा. बालू तस्करों पर प्रशासन की निगाह बनी हुई है. जल्द ही तस्करों की पहचान कर कार्रवाई की जायेगी. पूर्व में भी बालू से लदे कई ट्रैक्टर को पकड़ा जा चुका है.

Also Read: हजारीबाग के ताहिर अंसारी के शरीर पर चिपकते हैं सिक्के और चम्मच, देखने के लिए लोगों की उमड़ी भीड़, पढ़ें पूरी खबर
बिहार से यूपी तक भेजा जा रहा है बालू

चौपारण के हजारी धमना सहित कई नदी सिवाना वाले क्षेत्रों से बालू तस्कर लगातार तस्करी कर बालू को यूपी और बिहार भेज रहे थे. जहां ऊंची दामों पर बालू की तस्करी हो रही थी. इस कारोबार में कई सफेदपोश भी जुड़े हैं. बालू तस्करी के कारण स्थानीय लोगों को बालू की क्राइसिस होने लगी थी. साथ ही ऊंची दामों पर दैनिक कार्यों के लिए बालू खरीदना पड़ रहा है. इसके साथ ही राज्य सरकार को काफी राजस्व का भी नुकसान हो रहा है. इस पर विराम लगाने के लिए भी लगातार प्रशासनिक कार्रवाई की मांग ग्रामीणों कर रहे थे.

25 हजार सीएफटी बालू जब्त

जिला खनन इंस्पेक्टर मजूमदार ने बताया 25 हजार सीएफटी बालू जब्त हुआ है. जिसे पुलिस के सहयोग से राज केसरी में डंप कराया जा रहा है. मालूम हो कि अब तक 70-80 हाइवा बालू लोड होकर जा चुका है जबकि आधा से अधिक बालू अभी भी आर्ड पर है. प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद से बालू तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें