14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: बिहार के बुजुर्ग मजदूर की झारखंड में हत्या, शव बरामद, महिला से पूछताछ कर रही हजारीबाग पुलिस

Jharkhand News: महिला मंगरी ने बताया कि उसने लोहे के रॉड से चार दिसंबर की रात उसके सिर पर वारकर हत्या कर दी. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

Jharkhand News: बिहार के छपरा के बनियापुर थाना क्षेत्र के वृद्ध शिवजीत सिंह का शव सोमवार की सुबह एनएच 33 हजारीबाग-रामगढ़ पथ पर स्थित मोरांगी गुल फैक्ट्री के किनारे मिला. उसका मुंह कपड़े (गमछा) से बंधा हुआ था. सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोट के निशान मिले हैं. पुलिस के अनुसार शिवजीत सिंह की हत्या हुई है. इस मामले में पुलिस एक महिला से पूछताछ कर रही है.

बंद गुल फैक्ट्री के बाहर गेट में ताला बंद था. अंदर फैक्ट्री में एक महिला मंगरी थी. उससे गेट खुलवाया गया. मुफस्सिल थाना प्रभारी बजरंग महतो ने उससे पूछताछ की. महिला मंगरी ने बताया कि उसने लोहे के रॉड से चार दिसंबर की रात उसके सिर पर वार कर हत्या कर दी. पांच दिसंबर की रात उसके चेहरे को गमछा से बांधकर बंद फैक्ट्री की बाउंड्री के बाहर फेंक दिया.

Also Read: Jharkhand News: स्कूल का मुंह तक नहीं देखा, लेकिन कैलकुलेटर से भी तेज हैं अंश राज, सूर्य से है बेहद प्यार

महिला ने हत्या क्यों की. पुलिस इस बिंदु पर पूछताछ कर रही है. महिला का पति होटल में काम करता है. महिला नि:शक्त है. ऐसे में महिला ने शिवजीत की हत्या अकेले कैसे की. वह अकेले शव को चहारदीवारी से बाहर कैसे फेंकी होगी. इस बिंदु पर भी जांच-पड़ताल पुलिस कर रही है. शिवजीत सिंह मोरांगी में मजदूरी करता था. 12 दिन पूर्व वह छपरा से आया था. फिलहाल कहीं काम नहीं करता था. काम की तलाश में इधर-उधर घूम रहा था.

Also Read: Jharkhand News: फंड में हैं लाखों रुपये, लेकिन मानव तस्करी के शिकार बच्चों को नहीं मिलती सुविधाएं, ये है वजह

ग्रामीणों ने बताया कि जबसे वह मोरांगी आया था, तब से उसे रहने का कोई ठिकाना नहीं था. इसलिए वह गुल फैक्ट्री में कभी-कभार रहता था. शव को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एचएमसीएच ले गई. थाना प्रभारी बजरंग महतो ने बताया कि शिवजीत सिंह की हत्या हुई है. इस मामले को लेकर एक महिला से पूछताछ चल रही है.

Also Read: Jharkhand News: चक्रवाती तूफान जवाद का असर, खराब मौसम के कारण भुवनेश्वर से लौटा एयर इंडिया का विमान

रिपोर्ट : शंकर प्रसाद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें