9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand: हजारीबाग के केरेडारी सीएचसी प्रभारी डॉ विक्रम के साथ मारपीट, सिविल सर्जन से करेंगे शिकायत

हजारीबाग के केरेडारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डॉ विक्रम ने इस घटना के संबंध में बताया कि कराली से कुछ लोग एक घायल व्यक्ति का इलाज कराने के लिए केरेडारी सीएचसी पहुंचे थे. उनके द्वारा घायल का इलाज शुरू किया गया. इसी बीच अच्छा से इलाज करने की बात कहकर मारपीट की गयी.

Jharkhand News: हजारीबाग के केरेडारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज कराने आए लोगों ने प्रभारी डॉ विक्रम के साथ धक्का-मुक्की कर मारपीट की. मारपीट की घटना रविवार सुबह की है. केरेडारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डॉ विक्रम ने कहा कि अच्छा से इलाज करने की बात कहकर घायल व्यक्ति के साथ आए लोग उनके साथ धक्का-मुक्की करने लगे और मारपीट की. सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी ने लोगों को समझाकर मामला शांत कराया. डॉ विक्रम कहते हैं कि इसकी शिकायत वे सिविल सर्जन से करेंगे.

अच्छा से इलाज करने की बात कहकर गाली-गलौज

केरेडारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डॉ विक्रम ने इस घटना के संबंध में बताया कि कराली से कुछ लोग एक घायल व्यक्ति का इलाज कराने के लिए केरेडारी सीएचसी पहुंचे थे. उनके द्वारा घायल का इलाज शुरू किया गया. मामला गंभीर होने के कारण घायल का प्रारंभिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे रेफर किया जा रहा था. इसी दौरान घायल के साथ आए ग्रामीणों ने अच्छा से इलाज करने की बात कहकर गाली-गलौज शुरू कर दी.

Also Read: Jharkhand News: देसी गायों से प्राकृतिक खेती को मिलेगा बढ़ावा, होगी अच्छी पैदावार

सिविल सर्जन से करेंगे मामले की शिकायत

केरेडारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डॉ विक्रम ने कहा कि उनके गार्ड के सामने इलाज रूम में घुस कर उनके साथ धक्का-मुक्की की और मारपीट करने लगे. घटना की सूचना पर केरेडारी थाना प्रभारी साधन चंद्र गोराई दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया. डॉ विक्रम ने इस घटना की शिकायत सिविल सर्जन से करने की बात कही है. थाना प्रभारी साधन चंद्र गोराई ने कहा कि इस मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. आवेदन मिलते ही घटना में शामिल लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Also Read: झारखंड के आदिवासियों की बांस की कलाकृतियां यूरोप के कई देशों में घर व ऑफिस की बढ़ा रही हैं शोभा

सुरक्षा की नहीं है कोई व्यवस्था

केरेडारी सीएचसी में सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है. सुरक्षा के नाम पर चार गार्ड हैं, जिनमें दो दिन में और दो रात में ड्यूटी करते हैं. दो गार्ड के भरोसे सीएचसी की सुरक्षा होती है. डॉ विक्रम ने कहा कि पिछले कई दिनों से उनके साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है. लोगों के दुर्व्यवहार से वे काफी परेशान हैं. इन्होंने सिविल सर्जन से सीएचसी केरेडारी में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है.

रिपोर्ट : अरुण यादव, केरेडारी, हजारीबाग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें