22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग के बरकट्ठा में आरोपी को पकड़ने गयी पुलिस व ग्रामीणों के बीच झड़प, दर्जनों घायल, वाहनों में तोड़फोड़

हजारीबाग के बरकट्ठा में आरोपी को पकड़ने गई पुलिस व ग्रामीणों के बीच झड़प में दर्जनों पुलिस कर्मी घायल हो गये. वहीं, पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. इधर, आरोपी की पत्नी ने पुलिस पर जबरन घर में घुसकर दुर्व्यवहार का आरोप लगायी.

बरकट्ठा (हजारीबाग), रेयाज खान : हजारीबाग जिला अंतर्गत बरकट्ठा के कोनहराकला गांव में बरकट्ठा थाना पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुई झड़प में दर्जनों पुलिस कर्मी घायल हो गये हैं. बताया गया कि गुरुवार की रात बरकट्ठा थाना प्रभारी दिनेश कुमार दल-बल के साथ एक आरोपी को पकड़ने कोनहराकला गांव गये थे. इसी बीच पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई. जिसमें थाना प्रभारी समेत 14 पुलिस कर्मी घायल हो गये.

क्या है मामला

बरकट्ठा थाना कांड संख्या 124/23 और 136/23 के प्राथमिक अभियुक्त ग्राम कोनहराकला निवासी ताज अंसारी पिता इसराइल अंसारी को बरकट्ठा थाना पुलिस गुरुवार की देर रात गिरफ्तार करने पहुंची थी. उस वक्त घर पर ताज अंसारी की पत्नी सहजादी प्रवीण और उसका एक बच्चा ही था. पुलिस ने घर का दरवाजा खुलवाने कि कोशिश के बाद नहीं खुलने पर छत के रास्ते आंगन में प्रवेश किया. जिसके बाद कमरे को धक्का मारकर जबरन खोलकर देखा, तो आरोपी घर पर नहीं था.

Also Read: झारखंड : सिमडेगा में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, बेलकोना नदी में बना लकड़ी का पुल बहा

घटना का कारण

सहजादी प्रवीण का आरोप है की पुलिस ने ताज अंसारी को घर में नही पाकर एक कमरे में लगे ताले को तोड़कर अंदर घुस गई. सहजादी ने बताया की रोकटोक करने पर पुलिस ने मेरे साथ बदसलूकी करते हुए मेरे कपड़े को फाड़कर मुझे अर्ध्यनग्न कर दिया. जिसकी जानकारी लगते ही ग्रामीण पुलिस के खिलाफ आक्रोशित हो गये. उग्र ग्रामीणों की भीड़ ने बरकट्ठा थाना के वाहन को क्षतिग्रस्त करते हुए उसे पलट दिया. जिसे उठाने के लिए बरही से बुलाया गये क्रेन के टायर में चाकू घोंपकर पंक्चर कर दिया गया.

घटना के बाद गांव पहुंचे अधिकारी व विधायक

घटना की जानकारी मिलते ही बरही डीएसपी नाजीर अख्तर, एसडीओ पूनम कुजूर, गोरहर थाना पुलिस, बरही थाना पुलिस दल-बल के साथ गांव पहुंचे. जिसके बाद भी ग्रामीण पुलिस के रवैया को लेकर विरोध करते रहे. रात्रि दो बजे के करीब बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव ने घटना स्थल पहुंचकर भीड़ को शांत कराया. लोगों ने पुलिस पर महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है.

Also Read: झारखंड : कम बारिश से पूर्वी सिंहभूम के किसान परेशान, सूर्यमुखी की खेती से धान की कर रहे भरपाई

ये पुलिस कर्मी हुए घायल

झड़प के दौरान घायल पुलिस अधिकारियों में बरकट्ठा थाना प्रभारी दिनेश कुमार, एसआई अशोक टोप्पो, दिलीप कुमार, एएसआई नेहाल उद्दीन, रमेश भगत, ग्रीन कुमार पासवान, अनूप कुमार, हिरामन ठाकुर, बैजनाथ यादव, जय प्रकाश पासवान, मो मंशुर, अभय कुमार, थमेश्वर रविदास का इलाज बरकट्ठा अस्पताल में किया गया.

पुलिस-ग्रामीण झड़प में कई पुलिस कर्मी हुए घायल : डीएसपी

इस संबंध में डीएसपी नाजीर अख्तर ने बताया कि पुलिस और ग्रामीण की झड़प में कई पुलिस चोटिल हुए हैं. पुलिस मामले को लेकर गंभीर है. घटना को लेकर बरकट्ठा थाना में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.

Also Read: VIDEO: चांडिल डैम का बढ़ा जलस्तर, ईचागढ़ के गांवों में घुसने लगा पानी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें