16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Pandemic: हजारीबाग में मिला एक कोरोना पॉजिटिव, 157 हुई झारखंड में संक्रमितों की संख्या

झारखंड में दो दिनों में कोरोनावायरस की रफ्तार थोड़ी धीमी हुई है. शनिवार को धनबाद में दो कोरोना संक्रमित मिलने के बाद रविवार को यह आंकड़ा एक पर आकर रुक गया है. रविवार को हजारीबाग में एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 157 हो गयी है. रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में रविवार को 629 लोगों के सैंपल की जांच हुई, जिसमें 628 लोग निगेटिव मिले. वहीं हजारीबाग के एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. स्वास्थ्य सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने इसकी पुष्टि की है.

रांची : झारखंड में दो दिनों में कोरोनावायरस की रफ्तार थोड़ी धीमी हुई है. शनिवार को धनबाद में दो कोरोना संक्रमित मिलने के बाद रविवार को यह आंकड़ा एक पर आकर रुक गया है. रविवार को हजारीबाग में एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 157 हो गयी है. रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में रविवार को 629 लोगों के सैंपल की जांच हुई, जिसमें 628 लोग निगेटिव मिले. वहीं हजारीबाग के एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. स्वास्थ्य सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने इसकी पुष्टि की है.

Also Read: Covid19 की वजह से यदि सील हुआ मोहल्ला, तो 28 दिन बाद खुलेगा, लेकिन शर्त है कि…
मुंबई में काम करने वाले टाइल्स मिस्त्री की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

हजारीबाग जिले के बरकट्ठा प्रखंड के बेलकप्पी पंचायत के एक गांव में रहने वाले 38 वर्षीय युवक में कोरोना का संक्रमण पाया गया है. यह युवक मुंबई से 6 मई को कार बुक करके रिश्तेदारों के साथ गांव आया था. युवक पिछले 3 दिनों से बरही क्वारेंटाइन सेंटर में था. युवक के करोना पॉजिटिव आने के बाद हजारीबाग जिला प्रशासन के निर्देश पर बरकट्ठा प्रखंड विकास पदाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी और पुलिस की टीम संक्रमित के गांव रात के 8:30 बचे पहुंची.

संक्रमित व्यक्ति के परिवार के अन्य सदस्यों को घरों में क्वारेंटाइन किया गया और अन्य जानकारी ली गयी. पॉजिटिव व्यक्ति को हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारियों ने बताया कि इस पूरे मोहल्ले को सील किया गया है. पूरे गांव को सैनिटाइज किया जायेगा. बरकट्ठा के बेलकप्पी पंचायत का यह युवक मुंबई में टाइल्स मिस्त्री का काम करता था.

गांव में कई लोगों से मिला था

लॉकडाउन में वह शख्स मुंबई में ही था. बगोदर अटका गांव के अपने रिश्तेदार के साथ मुंबई से कार बुक करके बरकट्ठा आया था. 6 मई को रात के 11:00 बजे वह अपना गांव पहुंचा था. गांव पहुंचने पर अपने घर में एक अलग कमरे में रहा था. इस कमरे में दरवाजा नहीं रहने के कारण घर के लोग भी मिले-जुले थे. दूसरे दिन 7 मई को अपने मोटरसाइकिल से बरकट्ठा स्वास्थ्य केंद्र में जाकर जांच के लिए सैंपल दी थी.

Also Read: झारखंड में 50 फीसदी से ज्यादा कोरोना के मरीज हुए ठीक, चार जिला कोविड19 से मुक्त, रांची में 9 दिन में सिर्फ 10 पॉजिटिव केस

इसके बाद वापस अपने घर आ गया. दिन भर वह अपने घर में ही रहता था. घर में पिता, माता, पत्नी, बच्चों के अलावा भाई का परिवार भी साथ में रहता है. बगल में ही चाचा का परिवार भी रहता है. पीड़ित व्यक्ति ने सभी लोगों से मुलाकात भी की थी. लेकिन 7 तारीख की रात को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इसे घर से ले जाकर बरही क्वारेंटाइन सेंटर ले जाकर भर्ती करा दिया था.

गांव के लोग थे जागरूक

मुंबई से आने के बाद गांव के लोगों ने काफी जागरूकता दिखायी. गांव के लोगों ने स्थानीय मुखिया को जानकारी दी की मुंबई से यह व्यक्ति आया हुआ है. गांव के लोग भी मिलना जुलना नहीं कर रहे थे. जब तक करोना जांच की रिपोर्ट नहीं आ गयी, उससे गांव के लोग दूर ही रहे. गांव वालों ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति के परिवार के लोगों से भी गांव वालों ने दूरी बना ली थी. गांव वालों का कहना था कि जब रिपोर्ट निगेटिव आ जायेगा तब मिलना जुलना शुरू करेंगे.

हजारीबाग जिले के लिए यह चौथा मामला

जिले में करोना पॉजिटिव मामला सबसे पहले आसनसोल से आए मजदूर के रूप में सामने आया था. वह बिष्णुगढ़ का रहने वाला था. दूसरा व्यक्ति भी इसी प्रखंड से था. वह व्यक्ति मुंबई में काम करता था. तीसरा संक्रमित व्यक्ति बड़कागांव का था, जो मुंबई में चालक था. यह तीनों संक्रमित व्यक्ति इलाज के बाद पूरी तरह से स्वस्थ हो गये हैं. हजारीबाग में चौथा व्यक्ति भी मुंबई से आया है. इस तरह हजारीबाग जिले के लिए एक नया पॉजिटिव मामला हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें