20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद के बाद हजारीबाग में अग्निकांड, पुआल में आग लगने से चचेरे भाई-बहन की मौत, गांव में पसरा मातम

आशंका जताई जा रही है की घर के ऊपर से गुजरे बिजली के तार से शॉर्ट सर्किट से पुआल में आग लगी होगी. घटना के वक्त दोनों बच्चों की मां सोमवार को साप्ताहिक हाट करने बरकट्ठा बाजार गयी हुई थी, जबकि दोनों के पिता बाहर दूसरे प्रदेश में रहकर मजदूरी करते हैं.

रेयाज खान, बरकट्ठा. झारखंड के धनबाद के बाद हजारीबाग में अग्निकांड हुआ है. इसमें दो मासूम बच्चों की मौत हो गयी है. हजारीबाग जिले के बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के ग्राम चेचकप्पी में घर में खेल रहे चचेरे भाई-बहन की पुआल में आग लगने से जलकर मौत हो गयी. घटना सोमवार शाम की बतायी जा रही है. घर के कमरे में रखे पुआल में खेलने के दौरान ये हादसा हुआ है. हादसे में चेचकप्पी निवासी साक्षी कुमारी (4 वर्ष) पिता तालेवर सिंह तथा अभिसान कुमार (3 वर्ष) पिता पिंटू सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी.

शॉर्ट सर्किट से पुआल में आग लगने की आशंका

आशंका जताई जा रही है की घर के ऊपर से गुजरे बिजली के तार से शॉर्ट सर्किट से पुआल में आग लगी होगी. घटना के वक्त दोनों बच्चों की मां सोमवार को साप्ताहिक हाट करने बरकट्ठा बाजार गयी हुई थी, जबकि दोनों के पिता बाहर दूसरे प्रदेश में रहकर मजदूरी करते हैं. घर पर दोनों परिवार के बच्चे ही मौजूद थे, जो खेलकूद कर रहे थे. आगजनी की घटना की जानकारी मृतक के परिजन को घर वापस लौटने के बाद हुई. तब तक काफी देर हो गई थी और दोनों बच्चों की आग में जलने मौत हो चुकी थी.

Also Read: धनबाद में दीपक बाउरी की हत्या की आशंका पर भड़का आक्रोश, हमलावरों ने घरों में लगायी आग, मारपीट में 5 लोग घायल

बुझ गया घर का इकलौता चिराग

अभिसान कुमार घर का एकलौता पुत्र था. इसके निधन से परिवार का चिराग बुझ गया. घटना के बाद दोनों परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. मामले की सूचना मिलने पर बरकट्ठा जिला परिषद सदस्य कुमकुम देवी, मुखिया रीता देवी, सांसद प्रतिनिधि केदार साव घटना स्थल पहुंचे और शोकाकुल परिवार से मिलकर पूरी जानकारी ली. जनप्रतिनिधियों ने अपनी ओर से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहयोग करते हुए हर संभव मदद करने की बात कही. ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को एक-एक आवास और मुआवजा देने की मांग की है.

Also Read: जमशेदपुर में रोड ओवरब्रिज का उद्घाटन कर बोले सीएम हेमंत सोरेन, 1932 का खतियान हर हाल में होगा लागू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें