27 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

प्रभार के 7 घंटे के अंदर शराब पीने के आरोप में डाड़ीकला थानेदार सस्पेंड, जमादार भी निलंबित

Jharkhand news : Hazaribagh news : हजारीबाग जिला अंतर्गत बड़कागांव क्षेत्र के डाड़ीकला ओपी थाना के नये थाना प्रभारी हिमांशु शेखर सिंह प्रभार लेने के 7 घंटे के अंदर ही आॅफिस में शराब पीने के आराेप में सस्पेंड हो गये हैं. इनके साथ जमादार एसएन रॉय को भी सस्पेंड कर दिया गया है. हजारीबाग एसपी एस कार्तिक ने दोनों को सस्पेंड किया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Jharkhand news : Hazaribagh news : बड़कागांव (संजय सागर) : हजारीबाग जिला अंतर्गत बड़कागांव क्षेत्र के डाड़ीकला ओपी थाना के नये थाना प्रभारी हिमांशु शेखर सिंह प्रभार लेने के 7 घंटे के अंदर ही आॅफिस में शराब पीने के आराेप में सस्पेंड हो गये हैं. इनके साथ जमादार एसएन रॉय को भी सस्पेंड कर दिया गया है. हजारीबाग एसपी एस कार्तिक ने दोनों को सस्पेंड किया.

बताया गया कि डाड़ीकला ओपी के थाना प्रभारी हिमांशु शेखर सिंह 12 नवंबर, 2020 को अपना याेगदान दिया था. श्री सिंह पर आरोप है कि इसने ऑफिस में शराब पी थी. इसकी शिकायत हवलदार राजेंद्र सिंह द्वारा बड़कागांव एसडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद राउत को मिला था. एसडीपीओ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी का मेडिकल कराया और रिपोर्ट हजारीबाग पुलिस अधीक्षक को भेजी. रिपोर्ट के आधार पर हजारीबाग पुलिस अधीक्षक एस कार्तिक द्वारा संज्ञान लेकर कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी हिमांशु शेखर सिंह एवं जमादार एसएन रॉय को सस्पेंड कर दिया गया.

Also Read: Jharkhand Foundation Day 2020 : राज्यपाल, मुख्यमंत्री व पुलिस पदक से नवाजे गये झारखंड के 80 पुलिसकर्मी व अधिकारी, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट…

मालूम हो कि हजारीबाग के एसपी कार्तिक के नेतृत्व में जिले के विभिन्न प्रखंड एवं गांवों में अवैध शराब के विरोध में छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इस मामले में शराब बनाने वाले एवं पीने वालों पर भी कार्रवाई की जा चुकी है. वहीं, एक थानेदार एवं जमादार द्वारा कार्यालय में ही शराब पीने की शिकायत मिली थी. बताया जाता है कि कंपनी के कुछ अधिकारियों ने उन्हें शराब पीने के लिए आमंत्रित किया गया था.

तत्कालीन थाना प्रभारी हिमांशु शेखर सिंह 2018 बैच के दारोगा हैं और फिलहाल हजारीबाग के सदर थाना में प्रशिक्षु के तौर पर पदस्थापित थे. जिन्हें हजारीबाग पुलिस अधीक्षक द्वारा डाड़ीकला थाना का प्रभारी बनाया था, लेकिन शराब पीने के आरोप में मात्र 7 दिनों में थानेदारी से हाथ धोनी पड़ी.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel